Image Slider





गाजियाबाद। जीडीए की विभिन्न योजना में रिक्त संपत्तियों को खरीदने के लिए आयोजित की गई नीलामी में बड़ी संख्या में खरीददार पहुंचे। नीलामी में इंदिरापुरम व गोविंदपुरम समेत अन्य योजनाओं के भूखंडों को बेचने से जीडीए को करीब 58.1 करोड़ रुपए की आय होगी। जीडीए उपाध्यक्ष अतुल वत्स के निर्देश पर बुधवार को लोहिया नगर स्थित हिंदी भवन में नीलामी का आयोजन किया गया। जीडीए के अपर सचिव प्रदीप कुमार सिंह की अध्यक्षता में प्रभारी चीफ इंजीनियर मानवेंद्र कुमार सिंह, सीएटीपी अरविंद कुमार,सहायक अभियंता व वरिष्ठ सहायक प्रभात चौधरी आदि की मौजूदगी में नीलामी शुरू की गई। जीडीए के अपर सचिव प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि इच्छुक खरीदार बुधवार को नीलामी प्रक्रिया में शामिल हुए। इसमें सबसे ज्यादा इंदिरापुरम योजना के भूखंड खरीदने में लोगों ने इच्छा जताई।

नीलामी प्रक्रिया के दौरान जैसे ही इंदिरापुरम योजना के रिक्त भूखंडों की बोली लगी, तो बोलीदारों ने जमकर बोली लगाई। इस योजना के न्यायखंड-1 के भूखंड संख्या एनके 1/878 की कीमत जीडीए ने 2.24 करोड़ रुपए रखी थी। इस भूखंड पर कई बोलीदारों ने बोली लगाई। अंत में यह भूखंड 4.80 करोड़ रुपए में बिका। इसी योजना में भूखंड संख्या एनके 1/187 का साइज 255 वर्गमीटर है, जिसकी कीमत 2.29 करोड़ रुपए रखी थी। बोलीदार ने इसे 4.72 करोड़ रुपए में खरीदा। इस योजना में तीन आवासीय भूखंडों से 21.70 करोड़, एक दुकान भूखंड से 1.09 करोड़, एक पेट्रोल पंप भूखंड से 12.89 करोड़ रुपए में बेचे गए हैं। वहीं,कर्पूरीपुरम योजना में कुल 14 भूखंड बिके हैं। इसमें भूखंड संख्या केबी-130 है, जो 120 वर्गमीटर का है।

इसे बेचने के लिए जीडीए ने 76.42 लाख रुपए कीमत रखी थी, जो 1.50 करोड़ रुपए में बिका है। इसके अलावा भूखंड संख्या केबी-133 का साइज 120 वर्गमीटर है। यह 76.99 लाख रुपए में बेचने का अग्रिम कीमत रखी थी, जो 1.58 करोड़ रुपए है। इसके साथ ही अन्य भूखंडों को बेचकर कुल 18.15 करोड़ रुपए की आय जीडीए को हुई हैं। गोविंदपुरम योजना का एक आवासीय भूखंड 57 लाख रुपए का बिका है। जबकि इसकी कीमत 44.75 लाख रुपए रखी थी। इसी तरह ब्रिज विहार के राधाकुंज योजना का एक भूखंड 1.44 करोड़, शास्त्रीनगर योजना का एक आवासीय भूखंड 2.04 करोड़, यूपी बॉर्डर का एक दुकान का भूखंड 21 लाख रुपए में बिका है। इन भूखंडों की बिक्री होने से जीडीए को करीब 58.11 करोड़ रुपए की आय होगी।




———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||