-बड़े काम का है दामिनी एप, बिजली गिरने से पहले देता है सूचना: सौरभ भट्ट
-दामिनी एप और 1070 का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार कर जनहित, देशहित में करें कार्य
-एडीएम एफ/आर एव जिला सूचना अधिकारी ने दी आपदा से बचाव के लिए संबंधित एपों और 1070 हेल्पलाइन की जानकारी
गाजियाबाद। प्राकृतिक आपदाओं से बचाव के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के आदेशों के क्रम में जिला प्रशासन द्वारा समय-समय पर जागरूकता अभियान चलाया जाता है। इन जागरूकता अभियानों का प्रचार-प्रसार जिला सूचना कार्यालय द्वारा समाचार पत्रों एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से कराया जाता है। इसी के क्रम में बुधवार को एडीएम एफ/आर सौरभ भट्ट एवं जिला सूचना अधिकारी योगेन्द्र प्रताप सिंह ने अपने कार्यालय सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, कलेक्ट्रेट परिसर प्रेस वार्ता करते हुए दामिनी एप एवं 1070 आपातकालीन नम्बर सहित अन्य आपदा से संबंधित एपों के बारे में जानकारी दी। एडीएम एफ/आर सौरभ भट्ट एवं जिला सूचना अधिकारी योगेन्द्र प्रताप सिंह ने संयुक्त रूप से बताया कि दामिनी ऐप, आकाशीय बिजली से जुड़ी जानकारी देने वाला ऐप है। यह ऐप मौसम विज्ञान विभाग और आईआईटीएम पुणे ने मिलकर बनाया है। यह ऐप, 20 से 40 किलोमीटर के दायरे में बिजली गिरने की संभावना के बारे में अलर्ट करता है। यह ऐप, बिजली गिरने की संभावना के बारे में कलर कोडिंग अलर्ट सिस्टम, इसरो सैटलाइट इंस्टॉलेशन, और रडार सेंसर के जरिए जानकारी देता है।
यह ऐप, बिजली गिरने की संभावना के साथ-साथ, बिजली गिरने के बाद बचाव के उपाय और प्राथमिक चिकित्सा से जुड़ी जानकारी भी देता है। यह ऐप, गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। यह ऐप, खास तौर पर ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए फायदेमंद है। बिजली गिरने से होने वाली जन-धन हानि को कम करने के लिए यह ऐप बहुत मददगार साबित हो सकता है। इसके साथ आपदा से बचाव के लिए दामिनी, सचेत, मौसम, मेघदूत, भूकंप एपों को अपने मोबाइल में डाउनलोड करें और जानकारियों से लाभ प्राप्त करें, क्योंकि जानकारी होने पर सावधानी बरतने ही बचाव हो सकता है। योगेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि इसके साथ ही राहत कार्य को सुचारू रूप से संचालित किया जा सके।
लोग बाढ़, अग्नि दुर्घटना, आकाशीय बिजली दुर्घटना, सर्पदंश जैसी आपदाओं में सहायता के लिए डायल 1070-आपदा प्रबंधन आपातकालीन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। आपदा संबंधित सभी एपों को अपने मोबाइल में डाउनलोड जानकारी अवश्य प्राप्त करें। उन्होंने कहा कि हमें आपदा संबंधित क्षेत्र में बचाव के लिए जानकारी होनी चाहिए और जानकारी होने के साथ ही सावधानी रखनी भी आवश्यक है तभी हम अपना और अपनों सहित अन्य का बचाव कर सकते हैं। उन्होंने मीडिया बंधुओं से अपील की कि उक्त जानकारी का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार कर जनहित, देशहित में कार्य करें।
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||