Image Slider





-डीसीपी सिटी ने लिया छठ घाट की सुरक्षा का जायजा
-छठ पूजा में शोहदों पर रहेगी पुलिस की तिरछी नजर

उदय भूमि
गाजियाबाद। पहले दशहरा फिर दीपोत्सव में शहर में पूरी शांति, सुरक्षा और आपसी प्रेम सौहार्द कायम रखने के बाद डीसीपी (सिटी) राजेश कुमार ने अब छठ पूजा के आयोजन के लिए अपनी कमर कस ली है। दीपोत्सव के अंतिम दिन से ही डीसीपी सिटी अपनी टीम  के साथ व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के लिए निरीक्षण पर निकल पड़े है। जहां सुधार की जरूरत दिखी वहां निर्देश दिए जहां कमी दिखी वहां फटकार लगाकर जल्द सुधार करने का अल्टीमेटम भी दिया। छठी मैया के पर्व पर हिंडन नदी के घाट के अलावा सिटी जोन में कई स्थानों पर बनाये गए कृत्रिम जलासयों एवं प्राकृतिक तालाबों पर हजारों-लाखों भक्त पूजा अर्चना करने के लिए जल में खड़े होकर वृत रखेंगे।

इस दौरान किसी भी तरह की कोई अप्रिय घटना ना हो इसके तहत डीसीपी सिटी राजेश कुमार ने बुधवार को अधीनस्थों को छठ घाटों पर अभेद्य सुरक्षा व्यवस्था करने के निर्देश दिए। इन घाटों पर किस तरह की पुलिस सुरक्षा व्यवस्था की गई है इसे परखने के लिए खुद डीसीपी राजेश कुमार ने हिंडन नदी के समेत सिटी जोन में पडऩे वाले सभी घाटों का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने अधीनस्थ व सुरक्षा ड्यूटी में लगे पुलिसकर्मियों को हर समय सजग, सतर्क व सक्रिय रहकर श्रद्धालुओं की सहायता के लिए हर समय तत्पर रहने के निर्देश दिए। डीसीपी का कहना है कि घाट पर किसी भी श्रद्धालु को कोई समस्या न होने पाए इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है। साथ ही छठ घाटों पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए सादी वर्दी में भी पुलिस तैनात रहेगी।

अगर यहां मनचलों और शोहदों ने किसी भी तरह से छेड़छाड़ की तो उन्हें धर दबोचा जाएगा। छठ पूजा के लिए सभी घाटों की सुरक्षा में पर्याप्त पुलिस बल को लगाया गया है। इसके साथ ही पुलिस ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों से भी मंदिरों और श्रद्धालुओं की सुरक्षा पुख्ता करेगी। इसके लिए पर्याप्त संख्या में प्रभारी निरीक्षक, निरीक्षक, चौकी प्रभारी, उपनिरीक्षक, मुख्य आरक्षी, आरक्षी, महिला उप निरीक्षक, तथा महिला आरक्षी को ड्यूटी पर लगाया गया है।




———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||