Image Slider

नई दिल्ली. अगर आपको ये खबर मिले कि जर्मनी ,फ्रांस, स्विट्जरलैंड या यूरोप के किसी देश का खिलाड़ी आईपीएल खेलता नजर आएगा तो आप  थोड़ी देर के लिए चौंक जाएंगे. पर यकीन माने ऐसा होने वाला है .  यूरोप भी आईपीएल की लोकप्रियता से अछूता नहीं रहा है. इटली के एक खिलाड़ी ने अपना नाम मेगा आक्शन के लिए रजिस्टर कराया है. इस खिलाड़ी का नाम है थॉमस ड्रेका . मेगा ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में होगा. बीसीसीआई ने बताया कि इस बार के मेगा ऑक्शन के लिए कुल 1574 खिलाड़ियों ने रजिस्टर किया, जिसमें एक खिलाड़ी इटली का भी है. यह आईपीएल इतिहास में पहला ऐसा मौका है कि जब इटली के किसी खिलाड़ी ने मेगा ऑक्शन के लिए रजिस्टर किया.

ड्रेका इटली के लिए चार टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल चुके हैं. इसके अलावा उन्होंने ग्लोबल टी20 कनाडा लीग में हिस्सा लिया था .लंबे कद के थॉमस  ड्रेका  एक तेज गेंदबाज हैं, जिन्होंने चार टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में 8 विकेट चटकाए, जिसमें उनका बेस्ट 3/9 का रहा. इस दौरान उन्होंने 4.25 की इकॉनमी से रन खर्च किए. अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या आईपीएल में उन्हें कोई खरीदार मिलता है या नहीं.

IPL रजिस्ट्रेशन के लिए मारा मारी 

सभी देशों के खिलाड़ियों के बीच आक्शन में रजिस्ट्रेशन की होड़ लग गई है.  मेगा ऑक्शन के लिए भारत को छोड़कर सबसे ज्यादा दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ियों ने रजिस्टर किया. अफ्रीका के कुल 91 खिलाड़ियों ने रजिस्टर किया. फिर इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया दूसरे पायदान पर है. ऑस्ट्रेलिया के कुल 76 खिलाड़ियों ने ऑक्शन के लिए खुद को रजिस्टर करवाया.

204 जगह की  खाली पर्ची  , 1574 खिलाड़यों की आई अर्जी 

आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन के लिए रजिस्टर करने वाले 1574 खिलाड़ियों में से 204 स्लॉट्स भरे जाएंगे यानी सिर्फ 204 खिलाड़ियों को ही खरीदा जाएगा. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि इस मेगा ऑक्शन किन-किन खिलाड़ियों की किस्मत चमकती है. सभी टीमें ज्यादा से ज्यादा 25 खिलाड़ी अपने स्क्वॉड में शामिल कर सकती हैं. टीमों के पास खिलाड़ियों को खरीदने के लिए 120 करोड़ रुपये की पर्स वैल्यू है, जिसमें से टीमें आईपीएल रिटेंशन पर भी पैसा खर्च कर चुकी हैं. अब टीमों को बाकी बचे हुए पैसों से ही खिलाड़ी खरीदने होंगे. साफ है इस बार भी पैसा बरसेगा उन खिलाड़ियों पर जो बेहतर स्ट्राइक रेट और इकॉनमी रेट के साथ अपना बॉयोडाटा फ्रेंचाइजी के सामने रखेगा.

Tags: IPL

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||