Image Slider

गाजियाबाद। दिल्ली मेरठ रोड़ स्थित आईटीएस डेंटल कॉलेज, मुरादनगर द्वारा अक्टूबर माह में मरीजों के लिए गाजियाबाद के विभिन्न स्थानों अर्थात बागपत, मोहन नगर, लोनी, डासना, सकल्पुरा, कलछीना, नंदग्राम, निस्तौली, सिहानी, निगरावती, डिंढार एवं फारूक नगर आदि के साथ-साथ लेंड क्राफ्ट मेट्रो होम्स, वीवीआईपी एड्रेस और ऑक्सी होम्स सोसाइटी जैसी विभिन्न सोसायटियों में भी विभिन्न दंत चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें शिविर स्थल पर आने वाले सभी मरीजों को अच्छी मौखिक स्वच्छता बनाए रखने के महत्व के बारे में जागरूक किया तथा जरूरतमंद लोगों को दंत चिकित्सा सेवा प्रदान की गई। शिविर स्थल पर आने वाले सभी मरीजों को अपना उपचार कराने के लिए प्रेरित किया गया। इसके साथ ही विभिन्न स्थानों पर विभिन्न दंत उपचार किये गये।

संस्थान के 21 से अधिक दंत विशेषज्ञों की टीम ने दंत शिविर में लगभग 4000 लोगों की मौखिक स्वास्थ्य की निशुल्क जांच की और आवश्यक उपचार बताये। विशेष रूप से दांतों की सड़न, मसूड़ों की बीमारियों, दंत फ्लोरोसिस और उन्हें रोकने के उपायों पर जोर दिया गया। इसके साथ ही उन्हें क्रायोजेनिक खाद्य पदार्थो के बारे में शिक्षित किया गया जो दांतों की सड़न पैदा कर सकते है। इसके बाद उन्हें मौखिक रोगों से संबंधित उनके प्रश्नों के उत्तर भी दिए। इसके बाद शिविर स्थल पर मरीजों के दांत निकाले गये, दांतों की सफाई करायी, दांतों की सड़न को रोकने के लिए एपीएफ जैल लगाना और और मरीजों का एक्स-रे तथा दांतों मे मसाला भी भरा गया। इसके साथ मरीजों को तंबाकू समाप्ति पर परामर्श भी दिए गए।

इसके अतिरिक्त मरीजों को संस्थान में प्रदान किये जाने वाले उन्नत उपचार जैसे डेंटल इंप्लांट, लैमिनेट्स, वेनीर्स, माइक्रोस्कोपिक रूट कैनाल ट्रीटमेंट, ब्रेसेस, एलाइनर्स, टीथ व्हाइटनिंग, हेयर ट्रांसप्लांट आदि के बारे में भी बताया गया। इसके साथ ही संस्थान द्वारा मरीजों के लिए एक निशुल्क बस सेवा की सुविधा भी प्रदान की गई है। इसके अलावा स्कूल के छात्रों के बीच ऑर्थोडॉन्टिक्स स्क्रीनिंग के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए आउटरीच गतिविधि की निरंतरता में प्रेसीडियम स्कूल में एक विशेष शिविर भी आयोजित किया गया था।

इसके अतिरिक्त संस्थान ने विष्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस मनाया जिसमें मिस प्रियंका सिंह, नैदानिक मनोवैज्ञानिक द्वारा विद्यार्थियों के लिए एक व्याख्यान प्रस्तुत किया गया था, जिसमें उन्होंने मानसिक स्वास्थ्य के महत्व के बारे में समझाया। चेयरमैन डॉ आरपी चड्ढा तथा वाइस चेयरमैन अर्पित चड्ढा की प्रेरणा से इन स्वास्थ्य शिविर का सफल आयोजन किया गया। जिसके लिये सभी मरीजों ने संस्थान का आभार प्रकट किया।

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||