Image Slider

नई दिल्ली. पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अपना पहला ही मैच जीतने की तैयारी कर ली थी. उसने मेलबर्न में खेले गए वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया के 7 विकेट महज 155 रन पर झटक लिए थे. कंगारुओं के लिए लक्ष्य अब भी 49 रन दूर था और पाकिस्तान जीत के ख्वाब सजाने लगा था. तभी ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने मोर्चा संभाला. ज्यादातर समय अपनी गेंदबाजी से मैच जिताने वाले पैट कमिंस ने इस बार बैटिंग में अपना जलवा दिखाया और मैच जिताकर ही मैदान से बाहर आए.

पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में सोमवार को पहला वनडे मैच खेला गया. इस मैच में पाकिस्तान ने लचर बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया और पूरी टीम 46.4 ओवर में 203 रन बनाकर आउट हो गई. टीम के नए कप्तान मोहम्मद रिजवान ने सबसे बड़ी पारी खेली. इसके बावजूद टीम पर 150 रन के भीतर सिमटने का खतरा था. वह तो भला हो तेज गेंदबाज नसीम शाह का, जिन्होंने 40 रन बनाकर अपनी टीम को 200 के पार पहुंचाया.

ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क ने ही इस मैच को खत्म किया. पाकिस्तान ने जब ऑस्ट्रेलिया के 8 विकेट पर 185 रन पर झटक लिए थे. तब क्रीज पर पैट कमिंस का साथ देने मिचेल स्टार्क आए. इन दोनों ने बेहद मुश्किल वक्त पर 19 रन की साझेदारी की और अपनी टीम को जीत के लिए जरूरी 204 रन तक पहुंचा दिया. पैट कमिंस 31 गेंद पर 32 रन बनाकर नाबाद लौटे. मिचेल स्टार्क ने उनका अच्छा साथ दिया और 12 गेंद पर 2 रन बनाकर नाबाद रहे. इससे पहले मिचेल स्टार्क ने 3 विकेट झटके और पैट कमिंस ने दो विकेट अपने नाम किए. स्टार्क को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

FIRST PUBLISHED : November 4, 2024, 16:24 IST

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||