———–
गाजियाबाद में सोमवार को जिले का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 295 दर्ज हुआ। लोनी का AQI 369 और वसुंधरा का AQI 312 दर्ज हुआ, दोनों रेड जोन में रहे। बढ़ते AQI से लोगों को कठिनाइयाँ हो रही हैं। लोनी का स्थिति और खराब है, शुक्रवार को AQI 353 दर्ज हुआ। प्रदूषण के कारण लोगों की आँखों में जलन हो रही है। इलाके में अवैध फैक्ट्रियाँ और सड़कों पर उड़ती धूल मुख्य कारण हैं। लोगों का कहना है कि अधिकारी ठोस कदम नहीं उठा रहे हैं, जिससे स्थिति और बिगड़ रही है। खुले में निर्माण सामग्री बिक रही है और कूड़े में आग लगाई जा रही है, जिससे हालात और गंभीर हो रहे हैं। दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते वायु प्रदूषण से लोग चिंतित हैं और आने वाले समय में सर्दी के बढ़ने से स्थिति और बिगड़ने की आशंका है।
———-
🔸
स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।