गाजियाबाद में विजयनगर रहने वाली 28 वर्षीय रजनी पिछले कई महीने से ब्रेस्ट में दर्द से परेशान थी। रजनी ने अपनी बीमारी जिला एमएमजी अस्पताल की ओपीडी में सर्जन डा. मिलिंद गौतम को बताई।
कार्यवाहक सीएमएस डा. संतराम वर्मा ने बताया कि डॉ गौतम ने रजनी की ब्रेस्ट का एक्स-रे और सीटी स्कैन कराया। जांच में ब्रेस्ट में ट्यूमर (रसौली) का पता चला। ऑपरेशन से पहले रजनी की सेहत संबंधी सभी जांच कराई गईं। जांच रिपोर्ट ठीक आने पर बुधवार को रसौली निकालने के लिए ऑपरेशन किया गया। एक घंटे तक चले ऑपरेशन के बाद सर्जन समेत पूरी टीम ने ब्रेस्ट से रसौली निकाल दी।
डॉ गौतम ने बताया कि ऑपरेशन से निकाली गई ब्रेस्ट ट्यूमर का वजन पांच किलो है। जान की सुरक्षा को ध्यान में रखकर ब्रेस्ट का अधिकांश हिस्सा इस ऑपरेशन के माध्यम से निकाल दिया गया है। ऑपरेशन करने वाली टीम में एनेस्थेटिस्ट डा. चरन सिंह, डा. विवेक चौधरी, स्टाफ नर्स शीतल और नूर अफजा व वार्ड ब्वाय अमीचंद भी शामिल रहे। रसौली की बायोप्सी जांच को सैंपल भेजा गया है। ऑपरेशन के बाद रजनी की हालत ठीक है। परिजन इस ऑपरेशन से बेहद खुश हैं। इससे पहले एक, दो और तीन किलो की रसौली निकाले जाने के कई सफल ऑपरेशन किए जा चुके हैं।
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।