Image Slider

अमर उजाला संवाद में बताई समस्या
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


गणेश नगर इलाके में सीवर, जाम, पेयजल, पार्किंग आदि की इतनी समस्याएं है कि मुझे घर ही छोड़कर जाना पड़ा। मेरे घर के आगे महीनों तक गंदा पानी भरा रहता था। मैंने संबंधित विभाग को इसकी शिकायत भी की, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला। मजबूरन मुझे घर ही बदलना पड़ा। अमर उजाला संवाद कार्यक्रम में यह बातें एकता अग्रवाल ने कहीं। 

उन्होंने कहा कि 14 साल पूर्वी दिल्ली के साउथ गणेश नगर में बिताए हैं। इलाके में रहने वाले अधिकतर लोग गंदा पेयजल, जाम, टूटी सड़कें, अतिक्रमण, सीवर आदि से परेशान हैं। स्थानीय लोगों के मुताबिक, यहां पीने का पानी गंदा आ रहा है। इसको पीने से बच्चे आए दिन बीमार पड़ जाते हैं। सीवर से नालियां व गलियां ओवरफ्लो हैं। मजबूरन लोगों को इसी से होकर घर के अंदर या बाहर जाना पड़ता है। सफाई के मामले में पूरे इलाके में अव्यवस्था है। अमूमन मुख्य सड़क के चारों ओर गंदगी फैली रहती है। 

अधिकांश आबादी जाम को लेकर परेशान है। इलाके के पास से लक्ष्मीनगर-पटपड़गंज सड़क गुजरती है। यहां आए दिन जाम लगा रहता है। इसका सबसे बड़ा कारण शराब के ठेके और अतिक्रमण है। ठेकों के सामने लोग अपने वाहनों को अव्यवस्थित तरीके से लगा देते हैं। इस कारण अमूमन वहां से गुजरने वाला ट्रैफिक प्रभावित रहता है। इलाके में रिक्शे, टेम्पो, कार, ठेले आदि का भी अतिक्रमण है। निवासियों ने खुले में शराब पीने वाले लोगों की वजह से माहौल खराब होने की शिकायत भी की। 

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||