———–
कनाडा के ब्रैम्पटन में हिंदू सभा मंदिर परिसर में हिंदू-कनाडाई भक्तों पर चरमपंथियों के हमले से समुदाय में आक्रोश फैल गया है। कनाडा के सांसद चंद्र आर्य ने इस हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर साझा कर इसे चरमपंथियों द्वारा “लाल रेखा पार करना” करार दिया। उन्होंने कहा कि यह घटना कनाडा में उग्रवाद के बढ़ते प्रभाव को दर्शाती है, जहां चरमपंथी हिंसा को अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का गलत फायदा उठा रहे हैं। आर्य ने कनाडा की कानून व्यवस्था और राजनीतिक तंत्र में चरमपंथियों की संभावित घुसपैठ पर चिंता जताई। कनाडा के विपक्षी नेता पियरे पोलीवरे ने भी हमले की कड़ी निंदा की, इसे अस्वीकार्य बताते हुए कनाडाई नागरिकों की धार्मिक स्वतंत्रता का समर्थन किया। पोलीवरे ने अराजकता समाप्त कर लोगों को एकजुट करने का वादा किया। चंद्र आर्य ने हिंदू-कनाडाई समुदाय से अपनी सुरक्षा के लिए कदम उठाने और राजनेताओं को जवाबदेह ठहराने की अपील की है। इस घटना ने कनाडा में हिंदू समुदाय के लिए सुरक्षा और धार्मिक स्वतंत्रता की चिंताओं को और बढ़ा दिया है।
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें। 👇🏻
🔸 https://whatsapp.com/channel/0029Va9GauU6hENyubp1wQ2o