नई दिल्ली. भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुंबई में बेहद रोमांचक मुकाबला खेला गया. तीसरे दिन दूसरे सेशन में मुकाबला सांसे रोक देने वाला हो गया. न्यूजीलैंड की दूसरी पारी 174 रन पर सिमटी और भारत के सामने जीत के लिए 147 रन का लक्ष्य था. न्यूजीलैंड ने भारतीय टीम की दूसरी पारी को सस्ते में समेटकर इतिहास रच दिया. भारत को पहली बार अपने घर पर न्यूजीलैंड के खिलाफ क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा. 121 रन पर भारत को ऑलआउट कर कीवी टीम ने मुंबई टेस्ट 25 रन से जीता
न्यूजीलैंड की टीम ने पहली पारी में 235 रन बनाने के बाद भारत को 263 रन पर ऑलआउट कर टीम को बड़ी बढ़त लेने से रोक दिया. टीम इंडिया के पास 28 रन की बढ़त थी. मैच के दूसरे दिन न्यूजीलैंड की दूसरी पारी में रविंद्र जडेजा और आर अश्विन ने ऐसा गजब गेंदबाजी की जिसने मैच का रुख भारत की तरफ मोड़ दिया. 171 रन पर 9 विकेट गिराकर न्यूजीलैंड को बैकफुट पर धकेल दिया और भारत के लिए मौका बनाया.
भारतीय गेंदबाजों ने न्यूजीलैंड को 174 रन पर दूसरी पारी में समेट बल्लेबाजों के लिए 147 रन का लक्ष्य निर्धारित किया तो कीवी गेंदबाजों ने इसे मुश्किल बना दिया. रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, शुभमन गिल और सरफराज खान को जल्दी जल्दी आउट कर कीवी टीम ने भारत का स्कोर 29 रन पर 5 विकेट कर दिया. ऋषभ पंत ने आकर आक्रामकर बल्लेबाजी करते हुए मैच को भारत की तरफ मोड़ा. भारत के लिए रवींद्र जडेजा ने 10 विकेट झटके तो वहीं न्यूजीलैंड की तरफ से मैच में एजाज पटेल ने 11 विकेट अपने नाम किए.
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||