दिल्ली स्टेशन पर यात्रियों की भीड़
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
छठ पर्व में शरीक होने के लिए रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की भीड़ उमड़ रही है। हरियाणा, पंजाब, दिल्ली और अन्य राज्यों से उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड की तरफ रवाना हो रहे हैं। दिल्ली के रेलवे स्टेशनों से रवाना होने वाली ट्रेनों में पैर रखने की जगह नहीं है। ट्रेनों के प्लेटफाॅर्म पर पहुंचते ही चढ़ने वालों के बीच आपाधापी देखने को मिल रही है। रेलवे ने भी इसे लेकर स्टेशनों के साथ ही बड़ी संख्या में विशेष ट्रेनें चलाकर राहत देने की तैयारी की है। हालांकि भीड़ के सामने सभी तैयारियां फीकी दिखाई दे रही हैं।
लोक आस्था के पर्व में शरीक होने के लिए बड़ी संख्या में दिल्ली से लोग रवाना हो रहे हैं। ट्रेनों में सीट नहीं मिलने पर बसों का सफर तय करने को मजबूर हैं। उधर, विमान का किराया बढ़ने की वजह से लोगों को अधिक कीमत चुकाकर त्योहार में शरीक होने की मजबूरी है। इस बीच रेलवे ने बड़ी संख्या में स्पेशल ट्रेनें भी चलाने का ऐलान किया है।
रविवार को ट्रेन संख्या 04656 लुधियाना-कोलकाता के लिए चलेगी। ट्रेन संख्या 04233 लखनऊ-नई दिल्ली के लिए आरक्षित स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। मार्ग में यह ट्रेन शाहजहांपुर, बरेली, मुरादाबाद और साहिबाबाद में रुकेगी। ट्रेन संख्या 04232/04231 नई दिल्ली- सहरसा के बीच 5 नवंबर को चलेगी। यह ट्रेन मार्ग में साहिबाबाद, कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज रूकेगी। हजरत निजामुद्दीन से जबलपुर के लिए स्पेशल ट्रेन 4 नवंबर को रवाना होगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 04494 नई दिल्ली से पटना जंक्शन के लिए 4 नवंबर को ट्रेन चलेगी। एक अन्य ट्रेन 04232 नई दिल्ली-सहरसा जंक्शन के लिए 4 नवंबर को चलेगी। इन ट्रेनों के चलने से यात्रियों की राह आसान होगी।
रेल मंत्री ने लिया स्टेशन का जायजा
शुक्रवार देर रात रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया और अंशिका समेत अन्य यात्रियों से बातचीत की। जमीनी हकीकत जानने के बाद कहा कि जल्द ही अनारक्षित श्रेणी वाली कोच की संख्या बढ़ाई जाएगी। रिकाॅर्ड संख्या में 7735 ट्रेनें चलाई जा रही हैं। 51 लाख लोग अभी तक विशेष ट्रेन से रवाना हुए हैं। अमृत भारत समेत कई ट्रेन अनारक्षित ट्रेनें चलाई जा रही हैं। मध्य वर्ग व गरीबों को ध्यान में रख ट्रेनें चलाई जा रही हैं। उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय आनंद विहार रेलवे स्टेशन पहुंचकर मुसाफिरों की परेशानी से अवगत हुए। कहा कि स्टेशन पर विशेष प्रबंध किया गया है। परिसर में खाने-पीने की व्यवस्था की गई है। कालीन बिछाया गया है ताकि लोग ठीक से बैठ सकें। दलालों पर भी अंकुश लगाया जा रहा है। आरक्षित और अनारक्षित श्रेणी वाले मुसाफिरों के लिए अलग-अलग मार्ग बनाया गया है। सीसीटीवी कैमरे की संख्या बढ़ाने के साथ महिला पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है।
रैन बसेरे बने दिल्ली के स्टेशन
दिल्ली के स्टेशन इन दिनों रैन बसेरे बने हुए हैं। ट्रेनों में सीट नहीं मिलने से लोग रात स्टेशनों पर ही बिता रहे हैं। कई लोग ट्रेनों की लेटलतीफी से अपनी-अपनी ट्रेनों की बाट भी जोह रहे है। शुक्रवार देर रात करीब 2 बजे के करीब लेटलतीफी का शिकार हुई स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस का नजारा देखते ही बना। रात 9 बजे की ट्रेन इस स्टेशन के प्लेटफाॅर्म नंबर 13 पर देर रात 1 बजे पहुंची, तब तक मुसाफिरों की संख्या दोगुनी हो गई थी। ट्रेन के प्लेटफाॅर्म पर पहुंचते ही यात्रियों की भीड़ उमड़ पड़ी। नई दिल्ली से पूर्वांचल दिशा की तरफ जाने वाली इस ट्रेन के वातानुकूलित कोच में भी सीटों से अधिक संख्या में यात्री मौजूद थे। स्लीपर कोच का तो और भी बुरा हाल था। जिन यात्रियों को ट्रेन में जगह नहीं मिली वह स्टेशन पर रात गुजारने को मजबूर थे। दरभंगा जाने वाले यात्री सुषमा गुप्ता का कहना था कि सुबह के वक्त अगर कोई स्पेशल ट्रेन की घोषणा होगी तो उसी से छठ पर्व में शरीक होने के लिए रवाना होंगे। इसी तरह सैकड़ों लोग स्टेशन परिसर में मौजूद थे जो सुबह का इंतजार कर रहे थे ताकि वे अपने-अपने गंतव्य तक रवाना हो सकें। यात्रियों का कहना था कि सुबह से ट्रेनों का इंतजार किया, लेकिन भीड़ के कारण वह किसी ट्रेन में सवार नहीं हो पाए। एक ट्रेन आई थी, लेकिन उसमें भीड़ इतनी थी कि चढ़ पाना मुश्किल था। एक यात्री ने नाराजगी जताते हुए कहा कि भीड़ को देखते हुए रेलवे को अधिक ट्रेनों का संचालन करना चाहिए।
ट्रेनों की आवाजाही कम हुई तो स्टेशन पर पसरा सन्नाटा
उमड़ रही भीड़ को देखते हुए उन्हीं यात्रियों को प्लेटफाॅर्म तक जाने की छूट है जिनकी ट्रेन आने वाली हो। ऐसे में देर रात जब ट्रेनों की आवाजाही कम हुई तो नई दिल्ली स्टेशन पूरी तरह से खाली रहा। लोग अजमेरी गेट की तरफ लगे टेंट में ट्रेनों का इंतजार करते दिखे। हालांकि रेलवे की तरफ से बेहतर इंतजाम किए गए हैं। ट्रेनों की सूचना एलईडी स्क्रीन लगाकर दी जा रही है। अतिरिक्त टिकट काउंटर भी खोला गया है। सुरक्षा कर्मियों की तैनाती भी बेहतर की गई है। रेलवे का कहना है कि हर दिन स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। भीड़ को नियंत्रित करने और समय पर यात्रियों को घर पहुंचाने के लिए अतिरिक्त ट्रेनें चलाई जा रही हैं।
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||