दिल्ली से बिहार जाने वाली 4 सुपरफास्ट ट्रेनें हैं, जो दोपहर बाद या शाम को प्रस्थान करती हैं और अगले दिन सुबह बिहार पहुंच जाती हैं – :
वैद्यनाथ धाम हमसफर सुपरफास्ट (ट्रेन संख्या 22460)
वैद्यनाथ धाम हमसफर सुपरफास्ट ट्रेन दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल से हर सोमवार को दोपहर बाद 12:45 बजे प्रस्थान करती है. कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज जंक्शन, दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन होते हुए मधुपुर जंक्शन तक जाती है. यह ट्रेन देर रात 12:55 बजे पटना जंक्शन पहुंचती है. पटना के बाद इसका ठहराव मोकामा, किउल, झाझा और जसीडीह जंक्शन पर है.
विक्रमशिला सुपरफास्ट एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 12368)
विक्रमशिला सुपरफास्ट दिल्ली से बिहार जने वाली प्रमुख ट्रेनों में से एक है. यह दोपहर बाद 1:45 बजे आनंद विहार टर्मिनल से प्रस्थान करती है. कानपुर सेंट्रल, दीन दयाल उपाध्याय, पटना, किउल के रास्ते भागलपुर तक जाती है. विक्रमशिला एक्सप्रेस ट्रेन 2:30 बजे पटना जंक्शन पर पहुंचती है. पटना से भागलपुर के बीच कुल 16 स्टॉपेज हैं.
संपूर्ण क्रांति सुपरफास्ट (ट्रेन संख्या 12394)
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से राजेंद्र नगर टर्मिनल तक चलने वाली संपूर्ण क्रांति सुपरफास्ट ट्रेन की गिनती प्रीमियम ट्रेनों में होती है. यह ट्रेन सप्ताह के सातों दिन चलती है. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से शाम 5:30 बजे प्रस्थान करने वाली संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन कानपुर सेंट्रल, दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन होते हुए पटना तक जाती है.
पूर्वा एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 12304)
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से चलकर हावड़ा तक जाने वाली पूर्वा सुपरफास्ट ट्रेन शाम 5:40 बजे प्रस्थान करती है. यह ट्रेन अलीगढ़, टूंडला, इटावा, कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज, दीन दयाल उपाध्याय, पटना, किउल, झाझा, जसीडीह होते हुए हावड़ा जंक्शन तक जाती है. यह ट्रेन सुबह 6:50 बजे पटना जंक्शन पहुंच जाती है.
Tags: Bihar News, Chhath Puja, Indian Railway news, Patna News Update
FIRST PUBLISHED : November 2, 2024, 17:41 IST
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||