दूसरे दिन के खेल में भारत की तरफ से शुभमन गिल (90) शतक से चूक गए जबकि ऋषभ पंत ने 60 रन की तूफानी पारी खेली. पंत 38वें ओवर में पवेलियन लौटे. सरफराज खान खाता भी नहीं खोल पाए. उन्होंने जिन चार गेंद का सामना किया उन पर वह जूझते हुए नजर आए. पटेल ने उन्हें अच्छी लेंथ वाली गेंद पर विकेट के पीछे कैच कराया. जबकि भारतीय पारी 60 ओवर तक ही चल पाई. न्यूजीलैंड की तरफ से एजाज पटेल ने 103 रन देकर पांच विकेट हासिल किए. वॉशिंगटन सुंदर ने भी शानदार 33 रन की पारी खेली.
कौन था वो खूंखार गेंदबाज? जिसने तोड़ा था अनिल कुंबले का जबड़ा, तीखी बाउंसर से किया था घायल
भारत ने पहली पारी में 28 रन की बढ़त हासिल करने के बाद न्यूजीलैंड को तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच के दूसरे दिन चाय के विश्राम से पहले एक झटका दिया. न्यूजीलैंड ने टी ब्रेक क एक विकेट पर 26 रन बनाए थे. इससे पहले भारत ने न्यूजीलैंड के 235 रन के जवाब में अपनी पहली पारी में 263 रन बनाकर 28 रन की बढ़त हासिल की. इसके बाद तेज गेंदबाज आकाशदीप ने पहले ओवर में ही न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम (01) का मिडिल स्टंप थर्राकर भारत को महत्वपूर्ण सफलता दिलाई. चाय के विश्राम के समय डेवोन कॉनवे 15 और विल यंग आठ रन पर खेल रहे थे.
भारत ने दूसरे दिन लिए 9 विकेट
भारत ने पहले दिन कुल 9 विकेट ले लिए हैं. पहले टॉम लैथम, डेवोन कॉन्वे और रचिन रवींद्र आउट हो गए हैं इसके बाद अन्य बल्लेबाज भी कुछ खास कमाल नहीं कर सके. न्यूजीलैंड की ओर से सबसे अधिक रन विल यंग ने बनाए. उन्होंने 51 रन बनाए. भारत की ओर से रवींद्र जडेजा ने दूसरी पारी में भी कुल 4 विकेट झटके. इस तरह न्यूजीलैंड ने दूसरी पारी में कुल 171 रन बनाए.
Tags: Ajaz Patel, India vs new zealand, Shubman gill
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||