Image Slider

मुंबई. भारतीय क्रिकेट टीम की बल्लेबाजी का हाल न्यूजीलैंड के खिलाफ मुंबई टेस्ट में भी नहीं सुधरा. टॉप ऑर्डर के लचर प्रदर्शन के कारण भारत भले ही बैक फुट पर नजर आ रहा है. न्यूजीलैंड के बल्लेबाज डेरिल मिचेल का मानना है कि तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल समाप्त होने के बाद दोनों टीमों का पलड़ा बराबरी पर है.

भारतीय गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन करके न्यूजीलैंड को पहली पारी में 235 रन पर आउट कर दिया. मिचेल ने सबसे ज्यादा 82 रन बनाए. इसके जवाब में भारत शुक्रवार को पहले दिन का खेल समाप्त होने के बाद चार विकेट पर 86 रन बनाकर संघर्ष कर रहा था. वह अभी न्यूजीलैंड से 149 रन पीछे है.

मिचेल ने पहले दिन का खेल समाप्त होने के बाद पत्रकारों से कहा, ‘‘हमने अच्छा स्कोर बनाया है. उम्मीद है कि कल हम शुरू में ही उनके कुछ और विकेट हासिल करने में सफल रहेंगे. हम देखेंगे कि दूसरे दिन मैच किस करवट बैठता है. अभी मैच में दोनों टीमों का पलड़ा बराबरी पर है.’’

पिच से स्पिनरों को मदद मिल रही है जिसका फायदा उठाकर रविंद्र जडेजा ने पांच और वाशिंगटन सुंदर ने चार विकेट लेकर न्यूजीलैंड को बड़ा स्कोर नहीं बनने दिया. मिचेल ने कहा कि उनकी टीम इस तरह की परिस्थितियों को देखकर हैरान नहीं थी. उन्होंने कहा, ‘‘इस क्षेत्र में लाल मिट्टी की प्रकृति ऐसी ही है. इसमें थोड़ा उछाल होता है और यह थोड़ा टर्न भी लेती है. जब हम सुबह यहां पहुंचे तो हम जानते थे कि हमें किस तरह की परिस्थितियों का सामना करना है.’’

मिचेल ने कहा, ‘‘यहां काफी गर्मी और उमस है और हवा भी बहुत कम चल रही है. हमारे देश में अभी सर्दियों का मौसम चल रहा है और हम वहां से यहां आए हैं. इसलिए परिस्थितियों से सामंजस्य बिठाना बड़ी चुनौती होती है.’’

Tags: India vs new zealand

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||