इसके तहत, देश भर के 25 स्थानों पर कुंभ की भव्यता, विशेषता और महत्व के संबंध में गोल मेज सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. इसी क्रम में प्रयागराज में भी एक सम्मेलन आयोजित किया जाएगा. इस महाकुंभ के लिए सभी तैयारी पूरी की जा रही हैं ताकि यह एक यादगार और प्रेरणादायक अनुभव बने
प्रयागराज में होगा तीन दिवसीय कुंभ कॉन्क्लेव
भारतीय संस्कृति में कुंभ का विशेष महत्व होता है. इसमें देश-विदेश से करोड़ों श्रद्धालु सम्मिलित होने आते हैं. कुंभ में हमारे देश की आध्यात्मिक, सांस्कृतिक, सामाजिक एवं वैचारिक विविधताओं का संगम और प्रतिबिंब दिखाई देता है. कुंभ की महत्ता को देखते हुए यूनेस्को ने इसे मानवता की अमूर्त सांस्कृतिक विरासत के रूप में मान्यता प्रदान की है. इसी महत्व को ध्यान में रखते हुए कुंभ को मध्य और दिव्य बनाने के लिए 25 नवंबर से 27 नवंबर तक प्रयागराज के एमएनआईटी में तीन दिवसीय कुंभ सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा.
ये संस्थाएं होंगी शामिल
लोकल 18 से बात करते हुए एमएनआईटी के प्रोफेसर रवि प्रकाश तिवारी ने बताया कि प्रयागराज के एमएनआईटी में होने वाले तीन दिवसीय कॉन्क्लेव का आयोजन इंडिया थिंक काउंसिल, नई दिल्ली द्वारा किया जा रहा है, जो भारत का अग्रणी थिंक टैंक है. यह संस्था सुशासन और नीति से संबंधित विषयों पर पूरे वर्ष शोध एवं संवाद आयोजित करती है.
इसी पहल के तहत प्रयागराज के इस कॉन्क्लेव में प्रयागराज मेला प्राधिकरण, उत्तर प्रदेश पर्यटन, संस्कृति और धर्मार्थ विभाग, केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्रालय के साथ-साथ एमएनआईटी, ट्रिपल आईटी और विभिन्न केंद्रीय व राज्य विश्वविद्यालय सहयोगी होंगे.
मिलेगा प्रमाण पत्र
इस कॉन्क्लेव में शामिल होने वाले लोगों को इंडिया थिंक काउंसिल की ओर से एक प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा, जिसके लिए वे www.indiathink.org/kumbh2024 पर जाकर पंजीकरण कर सकते हैं. प्रयागराज में महाकुंभ मेला 2025 से पहले कुंभ मेले की विशेषता, कुंभ के महत्व में वैश्विक ख्याति और कुंभ की संवाद और विमर्श परंपरा को आधुनिक परिप्रेक्ष्य में नीतिगत और समाज के कल्याणकारी विषयों पर विचार कर लोक-उपयोगी सुझाव प्रस्तुत करने के उद्देश्य से कुंभ कॉन्क्लेव का आयोजन किया जा रहा है. इस आयोजन में कुल 10 तकनीकी सत्र होंगे.
इसलिए होता है आयोजन
बात की जाए कुंभ कॉन्क्लेव के आयोजन की तो इसके द्वारा लोगों को महाकुंभ की भव्यता, दिव्यता एवं आध्यात्मिकता का संदेश दिया जाता है. इससे वे दुनिया के सबसे बड़े आध्यात्मिक मेले की विशिष्टता को जान सकेंगे और दुनिया भर में इसका सकारात्मक संदेश पहुंचाएंगे.
Tags: Allahabad news, Kumbh Mela, Local18, News18 uttar pradesh, Prayagraj
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||