बेगूसराय. बिहार के बेगूसराय में एक व्यक्ति की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई जिसके बाद लोग हंगामे पर उतर आए. आरोप है कि जहरीली शराब का सेवन करने से व्यक्ति की मौत हो गई. मौत की खबर लगते ही ग्रामीण में काफी आक्रोशित हो गए और पुलिस के सामने ही जमकर हंगामा किया. कई घंटे तक पुलिस के सामने ही लोगों ने हंगामा किया और शव को उठाने नहीं दिया. सूचना मिलने के बाद सदर-वन डीएसपी सुबोध कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच-पड़ताल की. मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस का कहना है कि सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है. मामले में परिजनों का कहना है कि जहरीली शराब पीने से इसकी मौत हुई है.
मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जीनेदपुर गांव का है. मृतक व्यक्ति की पहचान जिनेदपुर गांव के रहने वाले जीवन शाह के रूप में की गई है. इस घटना के संबंध में परिजनों बताया कि आज जीवन शाह जहरीली शराब पीकर घर आया था. परिजनों बताया है कि अचानक बेहोश होकर गिर गया और बेहोश होने के बाद थोड़ी देर के अंदर ही तड़प-तड़प कर जीवन शाह की मौत हो गई. इस मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया.
घटना की सूचना पुलिस को दी गई. थानाध्यक्ष फैजल अहमद, अंसारी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे, जहां उन्हें लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा. लोगों का कहना है कि लगातार इस क्षेत्र में शराब बेचने का काम चलता है. वहीं, गुस्साए लोगों ने पुलिस के खिलाफ जमकर हंगामा किया. लोगों ने साफ तौर से आरोप लगाया है कि इस इलाके में हर घर में शराब बनती है और लोग लगातार सेवन करते हैं, लेकिन पुलिस को सूचना देने के बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं करती है.
फिलहाल इस घटना के बाद मुफस्सिल थाने के पुलिस मौके पर पहुंचकर लोगों को समझा बुझाकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है. बेगूसराय सदर-वन डीएसपी सुबोध कुमार ने बताया कि राम जीवन साह के संदिग्ध हालात में मौत की सूचना मिली थी. घटनास्थल पर मामला संदिग्ध नजर आ रहा है. अभी कोई साक्ष्य नहीं मिला है कि शराब पीने की पुष्टि की जा सके.
इस घटना के संबंध में पुलिस पदाधिकारी ने बताया है कि सूचना मिली है कि एक व्यक्ति की मौत हो गई है. फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है. एसपी ने बताया कि परिजनों के अनुसार नशीला पदार्थ खिलाने से उसकी मौत हुई है. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेजा गया है. घटना को गंभीरता से लेते हुए सदर-वन DSP के नेतृत्व में मुफस्सिल थाना जांच के लिए निर्देशित किया गया है.
Tags: Begusarai Crime News, Begusarai news
FIRST PUBLISHED : November 2, 2024, 08:05 IST
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||