Image Slider





-डीएम ने कहा कि प्रशिक्षण से अनुपस्थित कार्मिकों पर होगी कठोर कार्रवाई

गाजियाबाद। गाजियाबाद शहर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के मद्देनजर शुक्रवार को दो पालियों में पीठासीन व मतदान अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया। जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह भी प्रशिक्षण में जायजा लेने के लिए पहुंचे। शुक्रवार को जीडीए सचिव एवं कार्मिक प्रभारी राजेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में मोहननगर स्थित आईटीएस कॉलेज के सभागार में 338 पीठासीन अधिकारी, 338 मतदान अधिकारी प्रथम,338 मतदान अधिकारी द्वितीय व 338 मतदान अधिकारी तृतीय को दो पालियों में प्रशिक्षण दिया गया।

प्रशिक्षण के दौरान इनमें से 73 पीठासीन अधिकारी, 24 मतदान अधिकारी प्रथम,29 मतदान अधिकारी द्वितीय और 34 मतदान अधिकारी तृतीय अनुपस्थित रहे। अनुपस्थित कार्मिकों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह एवं कार्मिक प्रभारी जीडीए सचिव राजेश कुमार सिंह ने प्रशिक्षण का पर्यवेक्षण किया। प्रशिक्षण में जिला विकास अधिकारी एवं सह प्रभारी कार्मिक प्रज्ञा श्रीवास्तव के साथ क्षेत्रीय ग्राम्य विकास संस्थान के प्राचार्य डॉ. हमीद लतीफ, प्रोफेसर श्रवण कुमार, जिला समन्वयक पवन कुमार एवं कार्मिक विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे। शनिवार यानि कि आज भी प्रशिक्षण कराया जाएगा।जिलाधिकारी ने सभी कार्मिकों को ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा के साथ ड्यूटी करने का आहवान किया। उन्होंने निर्देशित किया कि ईवीएम का प्रशिक्षण अच्छे से प्राप्त करें,ताकि चुनाव संपन्न कराने में कोई समस्या न आए।




———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||