Image Slider

नई दिल्ली के शाहदरा के फर्श बाजार इलाके में दिवाली की रात चाचा-भतीजे की हत्या के मामले में नया खुलासा हुआ है। शुरुआती जांच में पुलिस को पता चला है कि मृतक आकाश शर्मा पर हत्या के प्रयास सहित आधा दर्जन आपराधिक मामले दर्ज थे। वह सामूहिक दुष्कर्म के मामले में तीन साल तक जेल में भी रह चुका था। एक मामला सट्टा चलाने को लेकर भी है। बड़े भाई योगेश पर भी मारपीट और धमकाने के मामला दर्ज हैं। पुलिस नाबालिग आरोपी से लेनदेन को लेकर पूछताछ कर रही है। वहीं, परिजनों का कहना है कि उन लोगों ने आरोपी को पैसे उधार दिए थे और पैसे वापस मांगने पर आरोपी ने शूटर के जरिये आकाश की हत्या करवाई है।




ऐसे शूटर के संपर्क में आया आरोपी

पुलिस सूत्रों का कहना है कि आपराधिक छवि होने से आकाश की कई लोगों से रंजिश थी। ऐसे में यह भी माना जा रहा है कि दूर के भतीजे का इस्तेमाल कर किसी बदमाश ने आकाश की हत्या करवाई हो। नाबालिग ने पूछताछ में बताया कि वह शूटर से इंस्टाग्राम के जरिये संपर्क में आया था। शूटर की गिरफ्तारी के बाद ही हत्या के सही कारणों का खुलासा हो पाएगा। 


भाई ने बताया किसने करवाई हत्या

इधर, घटना के बाद से आकाश के घर में मातम है। आकाश की मां का बुरा हाल है। भाई और बेटे की मौत से योगेश भी पूरी तरह से टूट चुके हैं। रोते हुए योगेश ने बताया कि उनके रिश्तेदार ने ही भाई और बेटे को भी मरवा दिया। आरोपी उनके ताऊ के बेटे का बेटा है। घटना के समय वह पहली मंजिल पर खाना खा रहे थे। योगेश ने दावा किया कि हमने आरोपी भतीजे को पैसे उधार दिए थे। पैसे वापस मांगने पर उसके इरादे बदल गए और हत्या करवा दी। नाबालिग होने का फायदा उठाकर भतीजे ने वारदात को अंजाम दिया है।


यह था मामला

नई दिल्ली के शाहदरा के फर्श बाजार इलाके में पटाखे के शोर के बीच रुपये की लेन-देन के विवाद में बृहस्पतिवार रात एक फाइनेंसर आकाश शर्मा (40) की घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी गई। गोलीबारी में उनका 10 साल का बेटा कृष भी घायल हो गया। आकाश के 16 साल के भतीजे ऋषभ ने भाग रहे शूटर का पीछा कर उसे पकड़ने की कोशिश की। इस दौरान आरोपी ने उसके गले में गोली मार दी। घायलों को पास के अस्पताल में ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने आकाश शर्मा और उनके भतीजे को मृत घोषित कर दिया। बेटे के हाथ में गोली लगी है। पुलिस ने आकाश के चश्मदीद बेटे यश के बयान हत्या और हत्या का प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मृतक के दूर के एक नाबालिग भतीजे को पकड़ा है, जिसने मौके पर पहुंचकर शूटर को गोली मारने का निर्देश दिया था। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।


आरोपी ने सुनाई यह कहानी

पूछताछ में आरोपी नाबालिग ने दावा किया है कि मृतक आकाश शर्मा ने उसे एक काम करने के लिए कहा था। जिसे पूरा करने पर उन्होंने उसे 70 हजार रुपये देने का वादा किया था, लेकिन बाद में पैसे देने से मुकर गए। पैसे नहीं मिलने पर वह उनसे बदला लेना चाहता था। उसने आकाश की हत्या के लिए अपने दोस्तों से बात की और एक शूटर के जरिए घटना को अंजाम दिया। पुलिस गोली चलाने वाले शूटर की तलाश कर रही है।


———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||