Image Slider

आगरा. आगरा में रेप का झूठा मुकदमा दर्ज करवाने के मामले में पुलिस ने दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है. इनकी साथी दो अन्य महिलाएं अभी फरार हैं. मामला आगरा के थाना एत्माद्दौला का है. बीते 9 अक्टूबर को एक महिला ने अजय नाम के लड़के के खिलाफ रेप का झूठा मुकदमा दर्ज करवाया था. महिला ने पुलिस को बताया था कि वह फिरोजाबाद से आगरा काम के लिए आई थी, तभी अजय ने कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर उसको पिला दिया और उसके साथ रेप किया. अब पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया और अजय को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया. इसी दौरान जांच में पता चला कि चार महिलाओं ने मिलकर अजय को फंसाने के लिए रेप का झूठा मुकदमा लिखवाया.

एक महिला मुस्लिम समाज से थी, उसका असली नाम सायना परवीन था, जबकि उसने अपना आधार कार्ड हिन्दू नाम से बनवाया था. जांच में पता चला कि आरोपी महिला सायना परवीन ने अजय के परिजनों से 15 लाख रुपये की डिमांड भी की. अब पुलिस ने झूठा मुकदमा लिखवाने के मामले में एक और नया मुकदमा दर्ज किया. आरोपी महिला सायना परवीन के साथ ही उसकी साथी महिला ज्योति को गिरफ्तार कर लिया. दो अन्य महिलाएं तनु और मनीषा फरार हैं. पुलिस का दावा है कि फरार दोनों महिलाओं को भी जल्द से जल्द गिरफ्तार करके जेल भेजा जाएगा.

हेमंत कुमार, एसीपी छत्ता, आगरा ने बताया, ‘9 अक्टूबर को थाना एत्मादौला में एक महिला आई. उसने बताया कि वह काम के सिलिस्ले में फिरोजाबाद से आगरा आई था. 8 अक्टूबर को अजय नाम के युवक ने कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ रेप किया. 10 अक्टूबर को अजय को गिरफ्तार करके पुलिस ने जेल भेज दिया. एक ही दिन बाद जांच में सामने आया कि महिला का असली नाम सायना परवीन है. महिला का आधार कार्ड फर्जी है. महिला के द्वारा अजय के परिवार को कॉल करके 15 लाख रुपये की डिमांड की गई थी.’

हेमंत कुमार ने आगे बताया, ‘पुलिस ने जांच आगे बढ़ाई तो पता चला कि इस रैकेट में चार महिलाएं शामिल हैं. चारों महिलाएं झूठे मुकदमें दर्ज कराती थीं. फिर मुकदमा वापस करने के नाम पर पैसे की वसूली करती थीं. चारों महिलाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. दो महिलाओं सायना परवीन और ज्योति को जेल भेजा जा रहा है. दो महिलाएं अभी फरार हैं. जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा.’

सहमति से बनाए संबंध
आगरा डीसीपी सूरज कुमार राय ने मीडिया को बताया कि लड़की ने सहमति से संबंध बनाए थे. हनी ट्रैप में युवक को फंसाया था. बाद में आरोप लगाया कि उसके साथ रेप हुआ है. युवक ने अजय के परिजनों ने पुलिस को कॉल रिकार्डिंग दी और दावा किया कि उनके बेटे को फंसाया गया है.

Tags: Agra news, UP news

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||