दिवाली पर दिल्ली में आग की घटनाएं
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
राजधानी दिल्ली में दिवाली के पर्व को देखते हुए दमकल विभाग ने पहले से ही पूरी तैयारी कर रखी थी। सभी अधिकारी और कर्मचारी अलर्ट पर थे। इसी बीच बीती रात दिल्ली में 300 जगहों पर आग लगने की घटनाएं सामने आईं। दमकल विभाग ने 31 अक्तूबर और एक नवंबर को अपने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द की हुई हैं।
आग की घटनाओं में तीन लोगों की मौत
दमकल विभाग की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, आग की घटना में तीन लोगों की मौत हो गई। जिसमें दो सागरपुर और एक दरयागंज के रहने वाले थे। वहीं जो 12 लोग घायल हुए, उसमें चार लोग आनंद पर्वत, एक विकासपुरी, दो चावला और पांच लोग घर में बंद मिले।
दिल्ली में दिवाली की रात कई जगहों पर लगी आग
दिल्ली अग्निशमन विभाग के निदेशक अतुल गर्ग का कहना है कि दिवाली की रात शहर भर में अग्निशमन विभाग के 3200 कर्मचारी तैनात रहेंगे। अधिकारियों का कहना है कि राजधानी में सरकार की ओर से पटाखों पर बैन लगाया है ऐसे में उम्मीद है कि आग लगने की घटनाएं ज्यादा नहीं होंगी।
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||