आईपीएल 2025 रिटेंशन से पहले सभी के मन में एक ही सवाल था कि क्या रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस के साथ रहेंगे. लोगों का कहना था कि कप्तानी छीनने के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) मुंबई का साथ छोड़ देंगे. लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ. रोहित ने हार्दिक पंड्या की कप्तानी में खेलने का फैसला लिया है. वह फ्रेंचाइजी की रीटेंशन लिस्ट में चौथे नंबर पर रहे. उन्हें मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2025 के लिए 16.30 करोड़ में रीटेन किया है.
पहले बुमराह को धकेला, फिर 5 विकेट लेकर मनाया नंबर वन बनने का जश्न, टीम को दिलाई 416 रन की बड़ी बढ़त
पंजाब किंग्स ने 2 खिलाड़ियों को किया रीटेन
पंजाब किंग्स ने सिर्फ दो खिलाड़ियों को रीटेन किया है. और दोनों ही नाम अनकैप्ड हैं. ओपनर प्रभसिमरन सिंह को पंजाब किंग्स ने 4 करोड़ में रीटेन किया. पंजाब किंग्स ने युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और ऑलराउंडर सैम करेन को रिलीज कर दिया है. इन बड़े नामों की जगह इस फ्रेंचाइजी ने प्रभसिमरन सिंह और शशांक सिंह को आईपीएल 2025 के लिए टीम में बरकरार रखा है. ऐसा इसलिए क्योंकि दोनों खिलाड़ियों का आईपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन था. प्रभसिमरन ने पिछले सीजन 334 रन बनाए थे. वो पंजाब किंग्स के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे.
पंजाब किंग्स आईपीएल 2025 ऑक्शन में बड़ी धनराशि के साथ उतरेगी
पंजाब किंग्स ने रीटेंशन में सिर्फ 2 खिलाड़ियों को रीटेन किया. प्रीति जिंटा की मालिकाना हक रखने वाली पंजाब किंग्स आईपीएल 2025 ऑक्शन में सबसे बड़े पर्स के साथ उतरेगी. उसके पर्स में सबसे ज्यादा 110.5 करोड़ हैं. ये फ्रेंचाइजी आईपीएल के मेगा ऑक्शन में चाहे तो बड़े बड़े प्लेयर को अपने साथ जोड़कर नए सिरे से बेहतरीन टीम बना सकती है.
Tags: Indian premier league, IPL, Punjab Kings, Rohit sharma
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||