हाल में डीएसपी बने तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने रिलीज कर दिया है. आरसीबी ने अनकैप्ड यश दयाल को रीटेन किया है. सिराज भारत के तीनों फॉर्मेट में खेलते हैं. जसप्रीत बुमराह के बाद सिराज ही एक ऐसे गेंदबाज हैं जो टीम इंडिया की ओर से टेस्ट, वनडे और टी20 में खेलते हैं. 2017 से आईपीएल खेल रहे सिराज ने अभी तक 93 मैचों में 93 विकेट लिए हैं. उन्होंने आईपीएल में दो टीमों की ओर से खेला है जिसमें आरसीबी और सनराइजर्स हैदराबाद शामिल हैं.
चहल लगा चुके विकेटों की डबल सेंचुरी
आईपीएल में सर्वाधिक विकेट लेने वाले लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को भी राजस्थान रॉयल्स ने छोड़ दिया है. चहल आईपीएल में विकेटों की डबल सेंचुरी लगाने वाले इकलौते गेंदबाज हैं. अपने दिन यह गेंदबाज अकेले मैच का रुख बदलने की काबिलियत रखता है. राजस्थान रॉयल्स ने चहल को ऑक्शन के लिए रिलीज कर सभी को हैरान कर दिया. चहल आईपीएल में 160 मैचों में सर्वाधिक 205 विकेट लिए हैं.
शमी से गुजरात टाइटंस ने फेर मुंह
मोहम्मद शमी से गुजरात टाइटंस ने मुंह मोड़ लिया है. चोट की वजह से शमी पिछले आईपीएल में नहीं खेल पाए थे. वनडे वर्ल्ड कप फाइनल के बाद उन्होंने घुटने की सर्जरी कराई थी. शमी इस चोट से अभी तक उबर रहे हैं. शमी ने आईपीएल में 110 मैचों में 127 विकेट चटकाए हैं. आईपीएल में लगातार दो बार सर्वाधिक विकेट लेकर पर्पल कैप पर कब्जा जमाने वाले भुवनेश्वर कुमार को सनराइजर्स हैदराबाद ने रिलीज कर दिया है. इससे पहले भुवी को हैदराबाद ने रीटेन किया था. भुवी के नाम 176 आईपीएल मैचों में 181 विकेट दर्ज हैं.
अर्शदीप के नाम 76 आईपीएल विकेट दर्ज हैं
युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को पंजाब किंग्स फ्रेंचाइजी ने रिलीज कर दिया है. अर्शदीप पिछले कुछ समय से भारत के लिए लिमिटेड ओवर की क्रिकेट में मैच विनर गेंदबाज रहे हैं. भारत के टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन बनाने में अर्शदीप का अहम रोल रहा है. अर्शदीप ने 65 आईपीएल मैचों में 76 विकेट चटकाए हैं.
Tags: Indian premier league, IPL, Mohammed Shami, Mohammed siraj, Yuzvendra Chahal
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||