जयपुर. राजस्थान में सात सीटों के लिए हो रहे उपचुनाव के नामांकन वापसी के बाद अब कुल 69 प्रत्याशी चुनाव में रह गए हैं. इनमें से 59 पुरुष और 10 महिला प्रत्याशी हैं. बुधवार को नामांकन वापसी के अंतिम दिन 10 अभ्यर्थियों ने अपने नामांकन-पत्र वापस लिए हैं. उनके अलावा 5 प्रत्याशी पूर्व में ही नाम वापस ले चुके हैं. राजस्थान में इन सात सीटों पर आगामी 13 नवंबर को मतदान होना है. उसके 10 दिन बाद 23 नवंबर को मतगणना होगी.
मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन ने बताया कि 7 विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव के लिए नामांकन की अंतिम तिथि बीते 25 अक्टूबर तक कुल 94 अभ्यर्थियों ने नामांकन-पत्र प्रस्तुत किए थे. उसके बाद 28 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच के दौरान कई खामियों के चलते 10 प्रत्याशियों के नामांकन-पत्र रद्द हुए थे. बुधवार को नामांकन-पत्र वापसी की अवधि बीत जाने के बाद अब कुल 69 प्रत्याशी मैदान में रह गए हैं.
दौसा और खींवसर में सर्वाधिक 12-12 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं
महाजन ने बताया कि दौसा और खींवसर विधानसभा क्षेत्रों में सर्वाधिक 12-12 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. वहीं सबसे कम प्रत्याशी सलूंबर में है. वहां केवल 6 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. इन तीन सीटों के अलावा झुंझुनूं विधानसभा क्षेत्र में 11, रामगढ़ और चौरासी में 10-10 तथा देवली-उनियारा में 8 प्रत्याशी चुनाव में भागीदारी कर रहे हैं.
ये चुनाव बीजेपी के लिए किसी अग्निपरीक्षा से कम नहीं हैं
इन चुनावों में कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है. ये चुनाव बीजेपी के लिए किसी अग्निपरीक्षा से कम नहीं हैं. भजनलाल के सीएम बनने और मदन राठौड़ के पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद ये पहले चुनाव हैं. इनमें सात सीटों में से बीजेपी के पास केवल एक ही सीट थी. शेष चार सीटें कांग्रेस और एक-एक सीट आरएलपी तथा बीएपी के पास थी. बीजेपी के लिए जहां इन उपचुनावों में अपनी सीटें बढ़ाना बड़ी चुनौती है वहीं कांग्रेस के लिए अपनी सीटों को बचाए रखना. कुल मिलाकर उपचुनाव का यह दंगल काफी दिलचस्प होता जा रहा है.
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||