नई दिल्ली. दक्षिण अफ्रीका ने बांग्लादेश के खिलाफ शानदार प्रदर्शन कर मेजबान समेत कई और टीमों की मुश्किलों बढ़ा दी है. अफ्रीकी टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में 6 विकेट पर 527 रन बना लिए हैं. पहला टेस्ट जीत चुकी दक्षिण अफ्रीकी टीम अगर दूसरा मैच भी अपने नाम करती है तो डब्ल्यूटीसी पॉइंट टेबल में लंबी छलांग लगाएगी, जो भारत और ऑस्ट्रेलिया का टेंशन बढ़ा सकती है.
दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मैच चटगांव में खेला जा रहा है. दक्षिण अफ्रीका ने मैच के पहले दिन 2 विकेट पर 307 रन बनाए थे. मेहमान टीम ने मैच के दूसरे दिन बुधवार को इस स्कोर से आगे खेलना शुरू किया. पहले दिन शतक बनाने वाले टोनी डी जॉर्जी (177) दूसरे दिन दोहरे शतक के करीब पहुंचकर आउट हो गए.
इसके बाद वियान मुल्डर और एस. मुथुसामी ने मोर्चा संभाला. इन दोनों ने दक्षिण अफ्रीका को 6 विकेट 423 रन से आगे बढ़ाते हुए 527 रन तक पहुंचाया. टी ब्रेक के समय वियान मुल्डर 78 और मुथुसामी 47 रन पर नाबाद थे.
दक्षिण अफ्रीका अगर यह मैच जीत लेता है तो उसके डब्ल्यूटीसी पॉइंट टेबल में 54.16 अंक (विनिंग परसेंट) हो जाएंगे. इससे वह पॉइंट टेबल में तीसरे नंबर पर आ जाएगा. पॉइट टेबल में अभी भारत 62.82 अंक (विनिंग परसेंट) के साथ पहले और ऑस्ट्रेलिया (62.50) दूसरे नंबर पर है. दक्षिण अफ्रीका का यह प्रदर्शन भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस को जरूर परेशान कर रहा होगा. दक्षिण अफ्रीका अगर ऐसा ही खेल जारी रखता है तो वह टॉप-2 में जगह बना लेगा, जिसका मतलब होगा कि भारत या ऑस्ट्रेलिया का तीसरे नंबर पर खिसकना.
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
Follow Us on Social Media
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||