- Hindi News
- Career
- Vacancy For Trainee Engineer In Power Grid Corporation Of India; Age Limit 28 Years, Salary Up To 1 Lakh 20 Thousand
- कॉपी लिंक
पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड में 47 पद पर भर्ती निकली है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
इस भर्ती के अंतर्गत जनरल कैटेगरी के 21 पद, एससी के 7 पद, एसटी के 3 पद, ओबीसी के 12 और ईडब्ल्यूएस के 4 पद शामिल हैं। सिलेक्ट होने वाले उम्मीदवारों को एक साल के लिए ट्रेनिंग दी जाएगी।
कैटेगरी के अनुसार ये होगा सर्विस बॉन्ड :
- सिलेक्टेड कैंडिडेट्स को ट्रेनिंग पूरी करने के बाद कम से कम तीन साल तक निगम में सेवा देने के लिए बॉन्ड भरना होगा।
- सामान्य, ओबीसी(एनसीएल), ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए यह बॉन्ड 5 लाख का होगा। वहीं एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों के लिए यह बॉन्ड ढाई लाख का होगा।
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :
- किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रिकल बीई/बीटेक/बीएससी (इंजीनियरिंग) या उसके समकक्ष डिग्री होना जरूरी है।
- ग्रेजुएशन में उम्मीदवारों को कम से कम 60% मार्क्स लाना होगा।
- गेट 2024 एग्जाम का वैलिड स्कोर कार्ड जरूरी है ।
सैलरी :
30,000 -1,20,000 रुपए प्रतिमाह।
आयु सीमा :
- उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 28 वर्ष तय की गई है।
- ओबीसी कैंडिडेट्स को 03 साल की छूट मिलेगी।
- एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र में 5 साल की छूट मिलेगी।
ऐसे करें आवेदन :
- ऑफिशियल वेबसाइट www.powergrid.in पर जाएं।
- होम पेज पर job opportunities टैब पर क्लिक करें।
- ओपनिंग सेक्शन में भर्ती विज्ञापन की पीडीएफ डाउनलोड करें।
- मोबाइल नंबर और ई मेल आईडी से रजिस्ट्रेशन करें।
- लॉग इन के बाद फॉर्म भरें। जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
- फॉर्म सब्मिट कर दें। इसका प्रिंट लेकर रखें।
सरकारी नौकरी की ये खबरें भी पढ़ें…
BEL में अप्रेंटिस के 90 पदों पर भर्ती, डिप्लोमा होल्डर्स करें अप्लाई, 25 साल एज लिमिट
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड, गाजियाबाद ने डिप्लोमा अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती निकाली है। ये पद मैकेनिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स, कंप्यूटर साइंस और अन्य सहित विभिन्न विषयों के लिए भरे जाएंगे। अप्रेंटिसशिप की अवधि एक वर्ष होगी। उम्मीदवारों के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 4 नवंबर तय की गई है। पूरी खबर यहां पढ़ें
एआई एयरपोर्ट सर्विसेज ने 1652 पदों पर निकाली भर्ती; एज लिमिट 55 साल, सैलरी 60 हजार तक
एआई एयरपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड (AIASL) ने कस्टमर सर्विस एग्जीक्यूटिव और अन्य पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट aiasl.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। पूरी खबर यहां पढ़ें
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
Follow Us on Social Media
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||