Image Slider

मोरबी: मोरबी में सामान्य मामले पर हत्या का एक मामला सामने आया है. पति ने पत्नी की हत्या कर दी, जिससे परिवार में दिवाली के समय मातम छा गया है. फटाकें खरीदने जैसे सामान्य मुद्दे पर हुई बहस का खतरनाक परिणाम सामने आया. इस घटना ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया है. जानकारी के अनुसार, मोरबी में रहने वाले एक श्रमिक दंपती के बीच फटाकों को खरीदने के मामले पर बहस हुई थी.

500 रुपये के आए थे पटाखे
दिवाली के लिए आरोपी पति सिर्फ 500 रुपये के पटाखे लाया था. खरीदारी करने के बाद पति जब घर पहुंचा तो पत्नी पटाखे देख गुस्सा हो गई. पति के हाथों में पटाखों की पन्नी देख कर पत्नी ने कहा कि, “इतने सारे फटाके क्यों लाए हो?” इसके बाद पति-पत्नी के बीच बहस हो गई. यह बहस इतनी बढ़ गई कि दोनों ने एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप करना शुरू कर दिया. देखते ही देखते झगड़ा बहुत बढ़ गया.

मारपीट की घटना
पति-पत्नी के बीच हुई उग्र बहस के दौरान पति नर्बेसिंग मेड़ा भड़क गया और उसने पत्नी भूरीबेन पर हमला कर दिया. इस हमले में पत्नी को गंभीर चोटें आईं, जिससे भूरीबेन की मौत हो गई. घटना की गंभीरता को देखते हुए पड़ोसियों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, पति ने गुस्से में आकर पत्नी को गंभीर चोटें पहुंचाईं. घटना के बाद मोरबी तालुका पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और आरोपी पति के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने घटनास्थल से सबूत एकत्रित किए और मृतका के परिजनों के बयान भी लिए.

सामाजिक प्रतिक्रिया
इस घटना ने स्थानीय समुदाय में चिंता और शोक की लहर पैदा कर दी है. लोगों का कहना है कि इस तरह के घरेलू विवादों को सुलझाने के लिए बेहतर संवाद की जरूरत है. स्थानीय संगठनों ने इस घटना की निंदा करते हुए सुरक्षित और स्वस्थ पारिवारिक संबंधों की आवश्यकता पर जोर दिया है.

Tags: Diwali, Diwali Celebration, Gujarat crime news, Local18, Special Project

Social Media Links

Follow Us on Social Media

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||