प्रयागराज। आबकारी विभाग में तबादला एक्सप्रेस शुरू हो गया है। पांच इंस्पेक्टरों को नवीन तैनाती की गई है। मुख्यालय में तैनात और सहायक आबकारी आयुक्त कार्मिक के नजदीकी मनीष त्यागी को गोरखपुर भेजा गया है। सुरेंद्र यादव को सीतापुर में सेक्टर 1 में तैनाती दी गई है। राहुल सिंह को सेक्टर 11 लखनऊ की महत्वपूर्ण पोस्टिंग मिली है तो वहीं कृष्ण कुमार मिश्रा को वाराणसी के सेक्टर 2 में तैनात किया गया है। प्रदीप कुमार शुक्ला को सेक्टर 8 लखनऊ में तैनाती हुई है। कयास लगाए जा रहे है कि कुछ दिनों में सहायक आबकारी आयुक्त और निरीक्षकों की एक और ट्रांसफर लिस्ट आ सकती है। बता दें कि आबकारी निरीक्षक राहुल सिंह लखनऊ विधि का चार्ज संभाल रहे थे। इससे पूर्व गौतमबुद्ध नगर और गाजियाबाद में आबकारी निरीक्षक का चार्ज संभाल चुके है।
गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर के बाद लखनऊ सेक्टर-11 की कमान संभालेंगे। शराब तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करने में गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर जिले में अहम भूमिका निभाई है। साथ ही तस्करों को नेटवर्क को किस तरह से तोड़ा जा सकता है, इसका अनुभव भी प्राप्त है। आबकारी निरीक्षक का कहना है कि जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में शराब तस्करों के खिलाफ कार्रवाई और ओवर रेटिंग के मामले में क्षेत्र अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी। दिवाली का त्योहार है और इसमें शराब तस्करी की आशंका बढ़ जाती है, जिला आबकारी द्वारा जिले में तैयार की गई रणनीति पर काम किया जाएगा। शासन की मंशा अनुसार जिला आबकारी अधिकारी के नेतृत्व में प्राथमिकता के आधार पर शराब तस्करों के खिलाफ कार्रवाई और अवैध शराब की तस्करी पर रोक लगाना प्रथम प्राथमिकता है।
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
Follow Us on Social Media
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||