Image Slider

  • Hindi News
  • Career
  • PM Modi Launches Health Projects Worth Rs 12,850 Crore, Spain Footballer K Rodri Receives Prestigious ‘Ballon D’Or Award’
6 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर मैथ्यू वेड ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया। पीएम मोदी ने 51 हजार युवओं को नौकरी के जॉइनिंग लेटर बांटे। वहीं, गृह मंत्री अमित शाह ने नई दिल्ली में ‘रन फॉर यूनिटी’ को हरी झंडी दिखाई।

आइए आज के कुछ प्रमुख करेंट अफेयर्स जानते हैं, जो सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए अहम हैं…

नेशनल (NATIONAL)

1. पीएम मोदी ने 51 हजार लोगों को जॉइनिंग लेटर बांटे : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 29 अक्टूबर को देश की 40 जगहों पर आयोजित रोजगार मेले में 51 हजार युवाओं को जॉइनिंग लेटर बांटे। जॉइनिंग लेटर पाने वाले एस्पिरेंट्स अब सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों जैसे रेवेन्यू डिपार्टमेंट, हायर एजूकेशन डिपार्टमेंट, गृह मंत्रालय, रक्षा मंत्रालय, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय आदि में सरकारी नौकरी ज्वाइन करेंगे।

देश में 40 जगहों पर आयोजित रोजगार मेले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअली शामिल हुए।

देश में 40 जगहों पर आयोजित रोजगार मेले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअली शामिल हुए।

  • अब तक आयोजित कुल 13 रोजगार मेलों में 8.50 लाख से ज्यादा युवाओं को नौकरी दी जा चुकी है।
  • लोकसभा चुनाव के बाद प्रधानमंत्री मोदी के तीसरे कार्यकाल का यह पहला रोजगार मेला है।
  • इससे पहले आखिरी रोजगार मेला 12 फरवरी 2024 को आयोजित किया गया था, जिसमें 1 लाख से ज्यादा लोगों को जॉइनिंग लेटर बांटा गया था।
  • प्रधानमंत्री ने 22 अक्टूबर, 2022 को रोजगार मेले का पहला फेज शुरू किया था।
  • सरकार का लक्ष्य देश के युवाओं को 2023 के आखिर तक 10 लाख सरकारी नौकरियां देना था, हालांकि यह पूरा नहीं हुआ।
  • नवंबर 2023 तक कुल 11 रोजगार मेलों में 7 लाख से ज्यादा युवाओं को जॉइनिंग लेटर दिए गए थे।
  • रोजगार मेला के कार्यक्रम के दौरान एक शॉर्ट फिल्म का ब्रॉडकास्ट किया गया, जिसमें बताया गया कि विकसित भारत का संकल्प पूरा करने के लिए बीते 10 सालों में रोजगार, स्वरोजागर और स्टार्टअप के जरिए लगातार काम किए जा रहे हैं।

2. पीएम मोदी ने 18 राज्यों में 12,850 करोड़ के हेल्थ प्रोजेक्ट्स लॉन्च किए : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 29 अक्टूबर को धन्वंतरि जयंती और 9वें आयुर्वेद दिवस पर देशभर में 12,850 करोड़ के हेल्थ प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन किया। उन्होंने दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान (AIIA) से वर्चुअली 18 राज्यों में हेल्थ सर्विसेस और प्रोजेक्ट्स की लॉन्चिंग की।

पीएम मोदी ने अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान के दूसरे फेज का प्रोजेक्ट मॉडल देखा। इसमें पंचकर्म हॉस्पिटल, आयुर्वेदिक फार्मेसी, लाइब्रेरी, आईटी और स्टार्ट-अप इनक्यूबेशन सेंटर और 500 सीटों वाला ऑडिटोरियम शामिल है।

पीएम मोदी ने अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान के दूसरे फेज का प्रोजेक्ट मॉडल देखा। इसमें पंचकर्म हॉस्पिटल, आयुर्वेदिक फार्मेसी, लाइब्रेरी, आईटी और स्टार्ट-अप इनक्यूबेशन सेंटर और 500 सीटों वाला ऑडिटोरियम शामिल है।

  • इस दौरान पीएम मोदी ने AIIMS,ऋषिकेश से देश की पहली एयर एंबुलेंस ‘संजीवनी’ की शुरुआत भी की।
  • साथ ही आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PM-JAY) के कवरेज को विस्तार देते हुए इसमें बुजुर्गों को शामिल किया गया है।
  • अब PM-JAY के तहत 70 साल और उससे ज्यादा उम्र के लोगों को 5 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज मिलेगा।
  • इस दौरान दिल्ली के ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ आयुर्वेद (AIIA) में पीएम मोदी ने सीनियर सिटीजन को आयुष्मान वय वंदन कार्ड सौंपे।
  • मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, बिहार समेत 18 राज्यों में हेल्थ प्रोजेक्ट्स लॉन्च हुए।

3. गृह मंत्री अमित शाह ने नई दिल्ली में ‘रन फॉर यूनिटी’ को हरी झंडी दिखाई : केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने 29 अक्टूबर को नई दिल्ली में आयोजित ‘रन फॉर यूनिटी’ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मैराथन का आयोजन सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती यानी 31 अक्टूबर को मनाए जाने वाले ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ के तहत किया गया।

इस मौके पर केंद्रीय कैबिनेट मंत्री मनोहर लाल खट्टर, डॉ. मनसुख मंडाविया, केंद्रीय गृह-राज्य मंत्री नित्यानंद राय और दिल्ली के उप-राज्यपाल विनय कुमार सक्सेना भी मौजूद थे।

इस मौके पर केंद्रीय कैबिनेट मंत्री मनोहर लाल खट्टर, डॉ. मनसुख मंडाविया, केंद्रीय गृह-राज्य मंत्री नित्यानंद राय और दिल्ली के उप-राज्यपाल विनय कुमार सक्सेना भी मौजूद थे।

  • पहले यह कार्यक्रम 31 अक्टूबर को होना तय था, लेकिन उस दिन दीवाली के चलते आज यानी 29 अक्टूबर को कार्यक्रम आयोजित किया गया है।
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार, 27 अक्टूबर को ‘मन की बात’ कार्यक्रम में इसकी घोषणा की थी।
  • सरदार वल्लभभाई पटेल की विरासत का सम्मान करने के लिए भारत सरकार ने 2014 में लौह पुरुष की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाने की शुरुआत की थी।
  • 2018 में सरदार वल्लभभाई पटेल की 143वीं जयंती पर पीएम मोदी ने गुजरात में नर्मदा नदी के पास भव्य ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ का उद्घाटन किया था।

स्पोर्ट (SPORT)

4. स्पेन फुटबॉलर के रॉड्रिगो हर्नांडेज कैस्केन्टे को प्रतिष्ठित ‘बैलन डी’ओर पुरस्कार’ मिला : 29 अक्टूबर को स्पेन के फुटबॉलर रॉड्रिगो हर्नांडेज कैस्केन्टे को प्रतिष्ठित बैलन डी’ओर पुरस्कार 2024 का विजेता घोषित किया गया। 28 वर्षीय रॉड्री ने रियल मैड्रिड के विनिसियस जूनियर और जूड बेलिंगहैम जैसे मजबूत दावेदारों को हराया।

बैलन डी'ओर को फुटबॉल का सबसे बड़ा अवॉर्ड कहा जाता है।

बैलन डी’ओर को फुटबॉल का सबसे बड़ा अवॉर्ड कहा जाता है।

  • रॉड्री इस साल की यूरोपियन चैंपियनशिप में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने गए, साथ ही स्पेन ने रिकॉर्ड चौथी बार खिताब पर कब्जा किया।
  • रॉड्री ने 2015 में पुर्तगाल के विला रियल शहर से अपने करियर की शुरुआत की थी।
  • इसके बाद वे एटलेटिको मैड्रिस गए और 2019 से मैचनेस्टर सिटी का हिस्सा हैं।
  • डिफेंसिंव मिडफील्डर रॉड्री का यह पहला बैलन डी’ओर अवॉर्ड है।
  • वहीं विमेंस कैटेगरी में बार्सिलोना की ऐताना बोनामती ने लगातार दूसरे साल बैलन डी’ओर जीता।
  • अर्जेंटीना के कप्तान लियोनेल मेसी ने पिछले साल 2023 में बैलन डी’ओर अवॉर्ड जीता था।
  • मेसी ने दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के लिए रिकॉर्ड 8 बार बैलन डी’ओर जीता है।
  • लियोनेल मेसी 2009, 2010, 2011, 2012, 2015, 2019 और 2021 में भी बैलन डी’ओर पुरस्कार जीत चुके हैं।
  • बैलन डी’ओर एक सालाना अवॉर्ड है, जो फ्रांसीसी पत्रिका ‘फ्रांस फुटबॉल’ (France Football) द्वारा दिया जाता है।
  • इसकी शुरुआत 1956 में की गई थी।
  • दुनिया के सर्वश्रेष्ठ पुरुष और महिला फुटबॉल खिलाड़ी इस अवॉर्ड के लिए चुने जाते हैं।

5. ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर मैथ्यू वेड ने संन्यास लिया : ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड ने 29 अक्टूबर को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया। वे अब कंगारू टीम के कोचिंग स्टाफ का हिस्सा होंगे। पाकिस्तान के खिलाफ घरेलू टी-20 सीरीज में वेड विकेटकीपिंग और फील्डिंग कोच की भूमिका निभाएंगे।

8 महीने पहले इस साल मार्च में उन्होंने शेफील्ड शील्ड का फाइनल खेलने के बाद फर्स्ट क्लास यानी रेड बॉल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया था।

8 महीने पहले इस साल मार्च में उन्होंने शेफील्ड शील्ड का फाइनल खेलने के बाद फर्स्ट क्लास यानी रेड बॉल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया था।

  • मैथ्यू वेड ने ऑस्ट्रेलिया के लिए आखिरी इंटरनेशनल मैच टी-20 वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ खेला था।
  • 36 साल के मैथ्यू वेड ने 2011 में ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू किया था।
  • वेड ने 13 साल के करियर में ऑस्ट्रेलिया के लिए 36 टेस्ट, 97 वन-डे और 92 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं।
  • 2021 से विकेटकीपर बल्लेबाज वेड को वनडे और टेस्ट में खेलने का मौका नहीं मिला।
  • वेड इंडियन प्रीमियर लीग यानी IPL में भी दिल्ली डेयरविल्स (दिल्ली कैपिटल्स) और गुजरात टाइटंस के लिए खेल चुके हैं।
  • वह साल 2024, साल 2022 और साल 2011 में IPL खेल चुके हैं। इस साल उन्होंने गुजरात टाइटंस के लिए 2 मैच खेले थे।

आज का इतिहास (TODAY’S HISTORY)

28 अक्टूबर का इतिहास : 1911 में आज ही के दिन अमेरिकी संपादक और प्रकाशक जोसफ पुलित्‍जर (Joseph Pulitzer) का निधन हुआ था। पत्रकारिता की दुनिया में जोसेफ पुलित्जर का नाम बड़े सम्मान के साथ लिया जाता है। उनका जन्‍म 10 अप्रैल 1847 को हंगरी में हुआ था। 1864 में वो अमेरिका आए और जब सेना में बहाल नहीं हो सके तो 1868 में एक जर्मन अखबार ‘वेस्टलिच पोस्ट’ में बतौर रिपोर्टर काम करने लगे। पुलित्जर ने ‘कोलंबिया यूनिवर्सिटी स्‍कूल ऑफ जर्नलिज्‍म’ के लिए अपनी कमाई का बड़ा हिस्सा- तकरीबन 2 मिलियन डॉलर दान कर दिए थे।

इसी यूनिवर्सिटी ने 1917 में जोसेफ पुलित्जर के नाम पर 'पुलित्जर प्राइज' की शुरुआत की।

इसी यूनिवर्सिटी ने 1917 में जोसेफ पुलित्जर के नाम पर ‘पुलित्जर प्राइज’ की शुरुआत की।

  • 1851 में बंगाल में ब्रिटिश इंडियन एसोसिएशन की स्थापना।
  • 1920 में पूर्व राष्ट्रपति जाकिर हुसैन के प्रयासों से जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी की स्थापना हुई थी।
  • 2012 में भारत और अन्य एशियाई देशों से संबंध मजबूत करने के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपने स्कूलों में हिंदी और दूसरी प्रमुख एशियाई भाषाएं पढ़ाने का निर्णय लिया था।
  • 2012 में भारतीय खिलाड़ी पंकज आडवाणी ने इंग्लैंड के मौजूदा बिलियर्ड्स चैंपियन माइक रसेल को हराकर सातवां वर्ल्ड बिलियर्ड्स चैंपियनशिप खिताब अपने नाम किया था।
  • 2015 में चीन ने एक बच्चे की नीति को खत्म करने की घोषणा की थी।

बीते दिनों के करेंट अफेयर्स भी पढ़ें…

1. करेंट अफेयर्स 28 अक्टूबर : मोदी ने गुजरात में ‘टाटा एयरक्राफ्ट कॉम्प्लेक्स’ का उद्घाटन किया; ग्लोबल फाइनेंस मैगजीन में SBI बना बेस्ट बैंक

नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी ने भारत मंडपम में ‘स्वावलंबन 2024’ का उद्घाटन किया। अफगानिस्तान ए ने श्रीलंका ए को हराकर 2024 इमर्जिंग एशिया कप जीता। भारत ने अंडर 23 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप 2024 में 9 पदक जीते। पढ़ें पूरी खबर…

2. करेंट अफेयर्स 26 अक्टूबर : फिजिक्स प्रोफेसर रोहिणी एम. गोडबोले का निधन हुआ; केंद्र ने 29 जॉइंट सेक्रेटरीज की नियुक्ति की

NTPC और इंडियन आर्मी ने लद्दाख में सस्टेनेबल एनर्जी के लिए सहयोग किया। वहीं, इमर्जिंग एशिया कप 2024 से बाहर हुआ भारत। पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…
Social Media Links

Follow Us on Social Media

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||