Image Slider

नई द‍िल्‍ली. राजधानी द‍िल्‍ली में एक बार फ‍िर से उपराज्‍यपाल और द‍िल्‍ली सरकार आमने-सामने हैं. इस बार यह आमना-सामना मह‍िला आयोग में कॉन्ट्रैक्ट पर काम करने वाले 47 लोगों को नौकरी से न‍िकाले जाने के बाद से शुरू हुआ है. राज्‍यपाल ने एक फैसले में दिल्ली महिला आयोग के 47 लोगों को नौकरी से न‍िकाल द‍िया है.

बताया जा रहा है क‍ि डीसीडब्ल्यू की फार्मर मेंबर फिरदौस शबनम और हसिया ने बताया कि केंद्र सरकार उन लोगों के साथ दुश्मनी कर रही है. हम जानना चाहते हैं कि हमारी क्या गलती है? अचानक से हमें क्यों निकाल दिया गया? क्या यही महिला सशक्तिकरण है. इस मामले पर आम आदमी पार्टी हमारे साथ है. हम न्याय की गुहार लगाने के लिए कोर्ट जाएंगे.

क्‍या सवाल पूछ रहे मह‍िला आयोग के लोग?

केंद्र सरकार से पूछना चाहते हैं कि हमारे काम में क्या कमी थी? हमें क्यों निकाला गया? क्या यही हमारे लिए दीपावली का त्यौहार है कि हमारे घर में चूल्हा ना जले? व्हाट्सएप ग्रुप पर धमकी दी जा रही है कि हमें महिला आयोग में अब कभी नौकरी नहीं मिल पाएगी.

जम्‍मू गए केजरीवाल क्‍या बोले?

वहीं इस मामले में जम्‍मू में वैष्‍णो देवी के दर्शन के ल‍िए द‍िल्‍ली के पूर्व मुख्‍यमंत्री अरव‍िंद केजरीवाल ने ट्वीट करके मेरी जिन बहनों को DCW से निकला गया है, मैं उन्हें भरोसा दिलाता हूं कि उन्हें उनकी नौकरी वापस दिलवाऊंगा, चाहे इसके लिए कुछ भी करना पड़े.

मनीष स‍िसोद‍िया ने क्‍या कहा?

वहीं दिल्ली महिला आयोग के कांट्रेक्चुअल कर्मचारियों को एलजी के आदेश पर निकाले जाने पर दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का कहना है क‍ि भारतीय जनता पार्टी ने दिवाली से पहले सैकड़ों लोगों के घर बार उजाड़े हैं. नौकरियां छिनी है. यह दिवाली से पहले भारतीय जनता पार्टी द्वारा किया गया पाप है भारतीय जनता पार्टी भाषण देती है, मेनिफेस्टो बनती है. नौकरियां देने की बात करती है लेकिन कई सालों से कॉन्ट्रैक्ट पर काम कर रहे लोगों को इस तरह से हटाना भाजपा के अपने चरित्र को शोभा देता होगा. लेकिन दिवाली से पहले इतने लोगों की नौकरी छीन लेना बेहद शर्मनाक है और अमानवीय है. यह घटना अपने आप में बताती है कि भारतीय जनता पार्टी नौकरी के खिलाफ है.

Tags: Arvind kejriwal, Atishi marlena, Delhi news

Social Media Links

Follow Us on Social Media

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||