Image Slider

  • Hindi News
  • Career
  • Google Has Released Vacancies For Apprenticeship For Digital Business, Opportunity For Graduates, Apply Today
38 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

Google ने अपने डिजिटल बिजनेस मार्केटिंग अप्रेंटिसशिप और प्रोजेक्ट मैनेजमेंट अप्रेंटिसशिप कार्यक्रमों के लिए एप्लिकेशन मांगे हैं।

इस 2 साल की अप्रेंटिसशिप में इंटरेस्ट रखने वाले कैंडिडेटस 23 अक्टूबर को रात 11 बजे तक google.com पर करियर सेक्शन के जरिए अप्लाई कर सकते हैं।

इस अप्रेंटिसशिप के जरिए प्रोफेशनल्स को Google में फुलटाइम जॉब ऑफर की जाती है। ये प्रोग्राम पूरे देश भर में Google ऑफिस, खासकर हैदराबाद, गुरुग्राम, मुंबई और बेंगलुरु में होंगे। कैंडिडेटस अपना शहर सिलेक्ट कर सकते हैं।

डिपार्टमेंट :

डिजिटल बिजनेस मार्केटिंग

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :

ग्रेजुएशन की डिग्री

एक्सपीरियंस :

डिजिटल बिजनेस मार्केटिंग अप्रेंटिसशिप: कैंडिडेटस को ग्रेजुएशन के बाद डिजिटल बिजनेस मार्केटिंग में कम से कम एक साल का एक्सपीरियंस होना चाहिए।

प्रोजेक्ट मैनेजमेंट अप्रेंटिसशिप: कैंडिडेटस को ग्रेजुएशन होने के बाद प्रोजेक्ट मैनेजमेंट में कम से कम एक साल एक्सपीरियंस होना चाहिए।

टेक्निकल एक्सपीरियंस : Google Workspace (Gmail, Chrome, Docs और Sheets सहित) या इसी तरह की फील्ड में एक्सपीरियंस होना चाहिए।

कम्युनिकेशन : कैंडिडेटस का इंग्लिश कम्युनिकेशन अच्छा होना चाहिए।

प्रोग्राम के लिए जरूरी क्वालिफिकेशन :

  • इवेंट, मीडिया, कस्टमर्स सर्विस,हॉस्पिटैलिटी, टूरिज्म या अकाउंटिंग वालों को प्रीफ्रेंस दी जाएगी।
  • रिस्क को नेविगेट करने के लिए स्‍ट्रॉंग स्किल होना चाहिए।
  • टीम के साथ काम करने की और इंडिपेंडेंटली काम करने की एबिलिटी हो।
  • टीम मैनेजमेंट की क्वालिटी भी हो।
  • प्रॉब्लम सॉलविंग स्किल बढ़िया होना चाहिए।

जॉब लोकेशन :

  • हैदराबाद, गुरुग्राम, मुंबई और बेंगलुरु इसकी जॉब लोकेशन होगी।
  • कैंडिडेटस के पास अपनी लोकेशन सिलेक्ट करने का ऑप्शन होगा।

​​​​सैलरी स्ट्रक्चर : जारी नहीं

अप्लाई करने का डायरेक्ट लिंक :

अप्लाई करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

Apply Now

कंपनी के बारे में :

Google को ऑफिशियली 1998 में लैरी पेज और सर्गेई ब्रिन द्वारा Google सर्च को बाजार में लाने के लिए लॉन्च किया गया था, जो सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला वेब-बेस्ड सर्च इंजन बन गया है।

कैलिफोर्निया में स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट लैरी पेज और सर्गेई ब्रिन ने स्कॉट हसन और एलन स्टरमबर्ग की मदद से सबसे पहले (1996 में) “बैकरब” के नाम से एक सर्च एल्गोरिदम डेवलप किया था। ये सर्च इंजन जल्द ही सफल साबित हुआ। गूगल दुनिया का सबसे ज्यादा यूज किया जाने वाला सर्च इंजन है, जिसकी वैश्विक बाजार हिस्सेदारी 80% से अधिक है और अमेरिका में 80% से कुछ कम है।

ये प्राइवेट नौकरी भी पढ़ें…

IDFC First Bank ने टेरिटरी मैनेजर की पोस्ट पर वैकेंसी निकाली; ग्रेजुएटस को मौका, जॉब लोकेशन एमपी

IDFC First Bank ने टेरिटरी मैनेजर (Home Loan) की पोस्ट पर वैकेंसी निकाली है। इस पोस्ट पर काम करने वाले को चैनल पार्टनर्स का यूज करके लोन के साथ-साथ पोर्टफोलियो मजबूत करने का काम करना होगा। पूरी खबर पढ़ें..

ये सरकारी नौकरी भी पढ़ें…

गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स में 236 वैकेंसी, 15 हजार तक स्टाइपेंड, एससी, एसटी को उम्र में छूट

गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड (GRSE) ने अप्रेंटिस और एचआर (HR) ट्रेनी के पदों पर भर्ती निकाली है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट grse.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 17 नवंबर तय की गई है। पूरी यहां पढ़ें

खबरें और भी हैं…
Social Media Links

Follow Us on Social Media

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||