Image Slider

रजत भट्ट: गोरखपुर में रेलवे यात्रियों की सुविधा और यात्रा अनुभव को बेहतर बनाने के लिए रेलवे बोर्ड ने 26 नई अमृत भारत ट्रेनों को मंजूरी दी है. इनमें से 8 ट्रेनें गोरखपुर से जुड़ी होंगी, जिससे यात्रियों के लिए यात्रा विकल्प बढ़ेंगे और यात्रा का अनुभव अधिक आरामदायक और सुविधाजनक हो जाएगा.

नई ट्रेनों का विवरण इन 26 नई ट्रेनों में तीन ट्रेनें पूर्वोत्तर रेलवे (NER) को आवंटित की गई हैं, जिनमें गोरखपुर से बांद्रा, गोमतीनगर से पुरी (मालतीपातपुर), और छपरा से अमृतसर एक्सप्रेस शामिल हैं. इसके अलावा, गोरखपुर से दरभंगा, दिल्ली, पुणे-छपरा, दरभंगा-हिसार और दरभंगा-नई दिल्ली के बीच भी अमृत भारत ट्रेनों का संचालन होगा. भगत की कोठी से गोरखपुर तक भी एक ट्रेन चलेगी, जिससे यात्रियों को सीधा लाभ होगा.

अमृत भारत ट्रेनों में 22 कोच
सुविधाएं और संरचना अमृत भारत ट्रेनों में 22 कोच होंगे, जिनमें 12 द्वितीय श्रेणी शयनयान कोच, 8 सामान्य श्रेणी के कोच और 2 गार्ड के डिब्बे शामिल होंगे. इन ट्रेनों में दिव्यांग यात्रियों के लिए भी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं. रेलवे का दावा है कि इन प्रीमियम ट्रेनों का किराया सस्ता होगा, जिससे अधिक लोग इन सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे.

एक से बढ़कर एक सुविधा
तकनीकी विशेषताएं इन ट्रेनों में पुल-पुश तकनीक का उपयोग किया गया है, जिसमें ट्रेन के दोनों सिरों पर एक-एक लोकोमोटिव होता है. ये लोकोमोटिव 6,000 एचपी क्षमता वाले डब्ल्यूएपी-5 इंजन से लैस हैं, जो चितरंजन लोकोमोटिव वर्क्स द्वारा निर्मित हैं. वंदे भारत की तरह हाईस्पीड डिजाइन और आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित ये ट्रेनें यात्रियों को शानदार अनुभव प्रदान करेंगी. इनमें हल्के वजन वाले फोल्डेबल स्नैक टेबल और शौचालयों में एयरोसोल आधारित अग्निशमन प्रणाली जैसी सुविधाएं होंगी.

चेन्नई में निर्माण
पर्यावरण के प्रति जागरूकता अमृत भारत ट्रेनों में जीरो डिस्चार्ज एफआरपी मॉड्यूलर शौचालयों का उपयोग किया गया है, जो पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक बड़ा कदम है. इन ट्रेनों का निर्माण चेन्नई स्थित इंटीग्रल कोच फैक्ट्री में किया गया है. नॉन-एसी कोचों में भी वंदे भारत की तर्ज पर आधुनिक टॉयलेट्स का उपयोग किया जाएगा, जिससे सफर और आरामदायक होगा.

गोरखपुर से चलने वाली नई अमृत भारत ट्रेनें
गोरखपुर-बांद्रा
गोमतीनगर-पुरी (वाया गोरखपुर)
छपरा-अमृतसर (वाया गोरखपुर)
भगत की कोठी-गोरखपुर
दरभंगा-दिल्ली
पुणे-छपरा
दरभंगा-हिसार
दरभंगा-नई दिल्ली
नई अमृत भारत ट्रेनों के शुरू होने से गोरखपुर के यात्रियों को अधिक सुविधाएं और बेहतर यात्रा विकल्प मिलेंगे.

Tags: Indian railway, Local18

Social Media Links

Follow Us on Social Media

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||