Image Slider





-हर वार्ड हो रहा प्रकाशित, अभियान के रूप में लाइट व्यवस्था सुदृढ़ करने की तैयारी हुई तेज
-निगम के स्टोर में आई 130 ल्यूमन की 5000 लाइटों का नगर आयुक्त ने लिया जायजा

गाजियाबाद। दीवाली के त्योहार को कुछ दिन शेष है। नगर निगम ने दीवाली पर्व पर शहर को जगमग करने की तैयारी शुरू कर दी है। शहर को रोशन करने के लिए नगर निगम की ओर से हजारों लाइट खरीदी जाएंगी। जिसमें 3 हजार लाइट निगम के पास आ चुकी है और उन्हें लगाने कार्य भी तेजी के साथ शुरू हो गया है। नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक के नेतृत्व में नगर निगम प्रकाश विभाग सभी वार्डों में लाइटों को लगाने का तथा लाइटों की मरम्मत का अभियान के रूप में कार्य करने में जुट गया है। हर गली हर मोहल्ले में अंधकार दूर करने के लिए लाइटों को व्यवस्थित किया जा रहा है। आवश्यकतानुसार लाइटों को लगाया भी जा रहा है।

निगम की ओर से हर वार्ड में 50-50 लाइट लगाते हुए अंधेरे को दूर किया जा रहा है। क्षेत्रीय पार्षदों और आरडब्ल्यूए पदाधिकारी की देखरेख में लाइट व्यवस्था को सुदृढ़ कराया जा रहा है। 90 वाट की 2000 और 70 वाट की 3000 लाइट नगर निगम के पास आ चुकी है। जिसका नगर आयुक्त ने खुद रविवार को स्टोर में पहुंचकर जायजा लिया। उच्च गुणवत्ता को ध्यान में रखते हुए नगर आयुक्त के निर्देश अनुसार 130 ल्यूमन की लाइट मंगाई गई है जो की अन्य लाइटों से अधिक उजाला देने की कैपेसिटी रखती है।

नगर आयुक्त द्वारा खुद लाइटों की क्वालिटी देखी गई और समय से लाइट लगवाने के लिए संबंधित ठेकेदार को भी निर्देशित किया गया। मौके पर अवनिंद्र कुमार अपर नगर आयुक्त, सह प्रकाश प्रभारी आस कुमार व अन्य टीम उपस्थित रही। महापौर सुनीता दयाल और नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक के निर्देश अनुसार नगर निगम प्रकाश विभाग योजना के क्रम में लाइट व्यवस्था को बेहतर करने में जुटा हुआ है। हर क्षेत्र में वरिष्ठ अधिकारी भी मॉनिटरिंग कर रहे हैं। दीपावली से पूर्व क्षेत्र को पूर्ण रूप से प्रकाशमय करने के लिए निगम की टीम जुट गई है।

 




Social Media Links

Follow Us on Social Media

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||