Image Slider

हाइलाइट्सबहराइच हिंसा के पांचों नामजद आरोपियों की CJM के सामने पेशी जानकारी के मुताबिक पुलिस पांचों आरोपियों की रिमांड नहीं मांगी सुरक्षा कारणों से पुलिस ने CJM आवास पर आरोपियों की पेशी करवाई

बहराइच. उत्तर प्रदेश के बहराइच हिंसा और रामगोपाल मिश्रा की हत्या में शामिल पांचों नामजद आरोपियों की शुक्रवार को सीजेएम प्रतिभा चौधरी के सामने पेशी हुई. सुरक्षा कारणों से पुलिस ने चीफ जुडिशल मजिस्ट्रेट प्रतिभा चैधरी के आवास पर ही पेशी करवाई. सूत्रों से मिल रही जानकारी में मुताबिक पुलिस ने आरोपियों की कस्टडी नहीं मांगी है. ऐसी स्थिति में आरोपियों को सीधे जेल भेजा जाएगा.

इससे पहले एनकाउंटर में घायल हुए सरफराज उर्फ़ रिंकू और तालिब को डॉक्टरन ने अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया. जिसके बाद पुलिस दोनों को अन्य तीन आरोपियों के साथ लेकर बहराइच सीजेएम के आवास पहुंची. गौरतलब है कि पुलिस ने गुरुवार को मोहम्मद फ़हीन, मोहम्मद तालीम उर्फ सबलू, मोहम्मद सरफराज, अब्दुल हमीद और मोहम्मद अफज़ल को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी के बाद हथियार बरामदगी के वक्त बदमाशों ने लोडेड असलहे से फायरिंग कर नेपाल भागने की कोशिश की थी .  जिसके बाद पुलिस की फायरिंग में सरफराज और तालिब के पेअर में गोली लगी थी.

यह भी पढ़ें: मेरा पिता और भाई से कोई रिश्ता नहीं… पति और देवर को लौटा दे पुलिस… बहराइच एनकाउंटर में घायल सरफराज की बहन की गुहार 

रामगोपाल की हत्या में प्रयुक्त हथियार बरामद
13 अक्टूबर को हिंसा के दौरान रामगोपाल मिश्रा की गोली मारकर हत्या की गई थी. इस हत्या में इस्तेमाल किये गए असलहे को पुलिस ने बरामद कर लिया है. आरोपियों ने असलहे को नानपारा क्षेत्र में भेड़िये की मांद में छिपाकर रखा था. हथियार बरामदगी के दौरान ही भागने के प्रयास में पुलिस से मुठभेड़ हुई थी.

बहराइच में आज हाई अलर्ट 
उधर हिंसा और एनकाउंटर के बाद पह्चवें दीं भी इलाके में शाशत देखने  को मिल रही है. बाजार बंद है और चारों तरफ सन्नाटा पसरा है. आज जुमे की नमाज को देखते हुए पुलिस भी हाई अलर्ट पर है. पूरे जिले में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है.

Tags: Bahraich news, UP latest news

Social Media Links

Follow Us on Social Media

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||