Image Slider





गाजियाबाद। शास्त्री नगर स्थित नेहरु स्कूल स्कूल द्वारा एसएफए चैम्पियनशिप के बास्केटबॉल के सभी वर्गो में गोल्ड़ मैडल पर कब्जा करके एक बार फिर दिल्ली एनसीआर में अपना परचम फहराया है। इस वर्र्ष एसएफए चैम्पियनशिप (एसएफए चैम्पियनशिप) जिसका आयोजन ‘जवाहर लाल नेहरु स्टेडिय़म दिल्ली में 5 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक किया गया। जिसमें दिल्ली एनसीआर के 525 स्कूलों के 13000 विद्यार्थियों ने कुल 28 खेलों में भाग लिया। नेहरू वर्ल्ड स्कूल गाजियाबाद की बास्केटबॉल की प्रत्येक श्रेणियों में कुल 5 टीमों ने हिस्सा लिया।

सभी मैचों को जीतते हुए चारों श्रेणियों में गोल्ड मैडल हासिल किए और बास्केटबॉल की ओवरआल ट्रॉफी पर भी कब्जा जमाया। नेहरु वल्र्ड स्कूल, गाजियाबाद को बास्केटबॉल दिल्ली एनसीआर की सर्वश्रेष्ठ टीम घोषित किया गया। इसके अतिरिक्त स्कूल के शतरंज के खिलाडिय़ों ने भी इन खेलों में शिरकत की। विहान बग्गा ने बेहतरीन प्रदर्षन करते हुए सिल्वर मैडल अपने नाम किया। नेहरु वल्र्ड स्कूल गाजियाबाद के छात्रों की यह उपलब्धि उभरते खिलाडिय़ों में आशा व ऊर्जा का संचार करेगी व नए खिलाडिय़ों को प्रोत्साहित करेगा।

-बास्केटबॉल बालक वर्ग अंडर 16 – गोल्ड़ मैडल  
-बास्केटबॉल बालक वर्ग अंडर 18 – गोल्ड़ मैडल
-बास्केटबॉल बालिका वर्ग अंडर 16 – गोल्ड़ मैडल  
-बास्केटबॉल बालिका वर्ग अंडर 18 – सिल्वऱ मैडल
-शतरंज व्यक्तिगत श्रेणी       –  सिल्वर मैडल




Social Media Links

Follow Us on Social Media

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||