Image Slider





गाजियाबाद। जीडीए की इंदिरापुरम विस्तार योजना में अगर भूखंड खरीदना चाहते है, तो उन लोगों के लिए यह अच्छी खबर है। जीडीए उपाध्यक्ष अतुल वत्स के निर्देश पर जीडीए के अभियंत्रण जोन-6 के अधिशासी अभियंता, सहायक अभियंता ने इंदिरापुरम विस्तार योजना में नवसृजित भूखंडों का व्ययानुमान तैयार कर लिया हैं। इसके तहत योजना में 47 आवासीय भूखंड तथा 3 व्यवसायिक भूखंड काटै जाएंगे। जीडीए उपाध्यक्ष अतुल वत्स ने बताया कि इंदिरापुरम विस्तार योजना में नवसृजित 50 भूखंड काटे जाएंगे। इन आवासीय व कॉमर्शियल भूखंडों की जल्द ही स्कीम निकाली जाएगी।

इसके साथ ही इन आवासीय व व्यावसायिक भूखंडों के अलावा सड़क,नाली,सीवर लाइन,पार्क, 10 फीट ऊंचा वर्टिकल गार्डन एवं 10 फीट भूंखड़ों की बाउंड्रीवाल एवं मिट्टी भराव के साथ-साथ विद्युत संबंधी कार्यों को शामिल करते हुए इसका आगणन तैयार किया गया है। जीडीए का इन कार्यों को कराए जाने पर लगभग 5 करोड़ रुपए खर्च होगा। जीडीए उपाध्यक्ष ने अभियंत्रण जोन-6 के इंजीनियरों को निर्देशित किया कि योजना में सौंदर्यीकरण का कार्य के अलावा निर्माण कार्यों को एक वर्ष में पूर्ण गुणवत्ता के साथ पूरा कराया जाए। इसके साथ ही निर्माण कार्यों में गुणवत्ता आदि का विशेष रूप से ध्यान रखा जाना सुनिश्चित किया जाए।

दरअसल,जीडीए की इंदिरापुरम विस्तार योजना में करीब 30 हजार वर्गमीटर जमीन है। इस जमीन की वर्तमान में करोड़ों रुपए कीमत है। जीडीए योजना में भूखंडों का सृजित कर इन्हें स्कीम निकालर बेचने की तैयारी कर रहा हैं। जीडीए को इन भूखंडों की बिक्री होने से लगभग 300 से 400 करोड़ रुपए की आय होने का अनुमान हैं। जीडीए उपाध्यक्ष ने बताया कि इंदिरापुरम विस्तार योजना में नवसृजित भूखंड तैयार कराए गए हैं। वहां पर मूलभूत सुविधा संबंधी विकास कार्य कराए जाएंगे। इसके बाद इन भूखंडों को नीलामी में बेचने की तैयारी की जाएगी।

इंदिरापुरम विस्तारयोजना में 30 हजार वर्गमीटर क्षेत्रफल में गु्रप हाउसिंग के चार भूखंड नियोजित किए गए थे। करीब 26 बार नीलामी में रखने के बाद भी यह नहीं बिक सके। इस वजह से जीडीए के अपर सचिव की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय कमेटी बनाई गई। कमेटी ने इंदिरापुरम विस्तार योजना में आवासीय और व्यावसायिक भूखंडों का ले-आउट तैयार किया है। जीडीए की पिछले दिनों हुई बोर्ड बैठक मेें इनके प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई थी। इसके बाद जीडीए ने योजना में 50 नए भूखंड तैयार किए हैं।




Social Media Links

Follow Us on Social Media

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||