Image Slider

-यमुना प्राधिकरण 2500 आवासीय भूखंडों की योजना लांच करेगा
-आवासीय के साथ मिक्सलैंड, आईटी पार्क और डाटा सेंटर की स्कीम लॉन्च करने की योजना

ग्रेटर नोएडा। नोएडा एयरपोर्ट के पास घर और उद्योग लगाने का मौका मिलने वाला है। यमुना प्राधिकरण 2500 आवासीय भूखंडों की योजना लांच करेगा। यह योजना 22 अक्टूबर को लांच की जाएगी।
अगर आप भी देश की राजधानी दिल्ली से सटे हाईटेक सिटी नोएडा में अपना घर बनाने की सोच रहे है तो फिर यह खबर आपके काम की है। उत्तर प्रदेश की यमुना अथॉरिटी ने आम लोगों के लिए दो हजार प्लॉट की नई आवासीय स्कीम लाने की तैयारी में जुटा है। यह उन लोगों को राहत देने के लिए है जो पिछली बार अथॉरिटी की ओर से निकाली गई योजना में किसी वजह से आवेदन नहीं कर पाए थे। यमुना अथॉरिटी नवरात्र के मौके पर उन लोगों के लिए यह योजना निकालने की तैयारी कर रहा है, जिनका सपना जेवर हवाई अड्डे के पास अपना आशियाना बनाना है।

यमुना प्राधिकरण ने आवासीय, मिक्सलैंड, आईटी पार्क और डाटा सेंटर की स्कीम लॉन्च करने जा रहा है। आवासीय योजना 22 अक्टूबर को लांच होगी। इसमें 60, 90, 120,162, 200 और 300 वर्ग मीटर के भूखंड होंगे। इनकी कीमत 26000 रुपये प्रति वर्ग मीटर होगी। मिक्स लैंड के प्लाट सेक्टर 22 डी में होंगे। इसमें 20 प्लांट होंगे। मिक्स् लैंड यूज में फैक्ट्रियों के साथ आवासीय, अस्पताल व स्कूल बनाए जा सकेंगे। कुल भूखंड का कितना एरिया किस में यूज होगा, यह तय किया गया है। आईटी पार्क में 40 प्लाट होंगे। जबकि जनरल इंडस्ट्री के लिए चार प्लांट और डाटा सेंटर के लिए पांच प्लांट निर्धारित किए गए हैं। 25 अक्टूबर को यह योजना शुरू होगी।

Social Media Links

Follow Us on Social Media

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||