Image Slider

-राम के वन गमन पर रोई पूरी अयोध्या, दर्शक हुए भावविभोर

गाजियाबाद। श्री रामलीला कमेटी गोल पार्क राजेंद्र नगर में चल रही रामलीला में सोमवार को श्रीराम-जानकी के पाणिग्रहण संस्कार की रस्म निभाई गई। जिसमें सभी ने कन्यादान में बढ़-चढ़कर भाग लिया। जानकी की विदा की लीला देख सभी के नेत्र सजल हो उठे। राजा दशरथ से कैकेयी के वरदान मांगने की लीला का भी मंचन हुआ। रामलीला में दिखाया गया कि राजा दशरथ श्रीराम को अयोध्या नरेश बनाने का निर्णय लेते हैं। राज्याभिषेक की तैयारियों के बीच दासी मंथरा रानी कैकेयी को भड़का देती है। वह उनसे राजा दशरथ से दो वरदान मांगने के लिए कहती है। मंथरा के भड़काने पर कैकई ने भरत को राज दिलाने एवं राम को 14 वर्ष का वनवास का वचन राजा दशरथ से मांग लिया।

इसके बाद राम, सीता व लक्ष्मण के वन गमन के लिए रवाना होने, अयोध्यावासियों के द्वारा रोके जाने और केवट संवाद की लीला का भावपूर्ण मंचन देख दर्शकों की आंखे नम हो गईं। श्री रामलीला कमेटी के मुख्य संयोजक एसपी सिंह ने बताया बृज चंद रामलीला एवं कृष्ण लीला मंडली द्वारा राम विवाह, दशरथ केकई संवाद एवं राम वन गमन की लीला का मंचन बड़े ही सुंदर रूप में दर्शाया गया। पवन कुमार चतुर्वेदी ब्यास के नेतृत्व में श्री गिरधारी लाल जी दशरथ के रूप में एवं रिंकी कैकई के रूप में सोनू चतुर्वेदी गणेश, चतुर्वेदी अनिरुद्ध भोलेनाथ, बैकुंठ दिलीप माधव, अनुज चतुर्वेदी, महिला कलाकार रिंकी, मनीषा एवं आरती आदि कलाकारों द्वारा सुंदर ढंग से लीला का मंचन किया गया।

संरक्षक कुसुम सिंह पूर्व पार्षद, मुख्य संरक्षक सत्येंद्र सिंह परिहार, अध्यक्ष रमाकांत पांडे, महामंत्री रामजी झा, उपाध्यक्ष राकेश सूद, धर्मेंद्र दुबे, तिलकराम पांडे, रविंद्र कोहली, कोषाध्यक्ष सुरेंद्र भारती, नादिर अली, चंदन झा, केके दुबे, विपुल जैन, दिलीप गुप्ता, भारत त्यागी, अरुण त्यागी, मोनू शर्मा, अनीता झा, शोभा दुबे, संध्या सिंह, अजय कुमार, सोनू मिश्रा, वीरेंद्र सिंह आदि लोगों की उपस्थिति में रामलीला का मंचन किया गया। मुख्य संयोजकने बताया की रामलीला में अपार भीड़ जनसमूह आ रहा है। लोग मेले का भरपूर आनंद उठा रहे हैं और लीला का आनंद ले रहे हैं।

Social Media Links

Follow Us on Social Media

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||