Image Slider

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के उदीयमान क्रिकेटर यशस्वी जायसवाल आज किसी नाम के मोहताज नहीं हैं. बेहद गरीबी में पले बढ़े यशस्वी आज करोड़ों के मालिक हैं. साल 2023 में टेस्ट और टी20 क्रिकेट में डेब्यू करने वाले यशस्वी भारत के उभरते हुए सितारे हैं. जो अपनी मेहनत के दम पर यहां तक पहुंचे हैं. कड़ी मेहनत और लगन का ही नतीजा है कि कभी क्रिकेट की बारिकियों को सीखने के लिए टेंट में रात गुजारने वाला यह क्रिकेटर आज करोड़ों की संपत्ति का मालिक है. यशस्वी ने आईपीएल में अपनी शानदार बल्लेबाजी के दम पर टीम इंडिया में जगह बनाई. यशस्वी की नेट वर्थ आज आसमान छू रही है. वर्तमान में वह लग्जरी लाइफ जीते हैं. यशस्वी आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हैं. उन्होंने 2020 में आईपीएल में डेब्यू किया था.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यशस्वी जायसवाल  (Yashasvi Jaiswal) की साल 2024 में नेट वर्थ बढ़कर 16 करोड़ हो गई है. उन्होंने ये कमाई क्रिकेट के अलावा ब्रैंड के एंडोर्समेंट से की है. जायसवाल की मंथली इनकम लगभग 35 लाख है जबकि सालाना इनकम की बात करें तो यह करीब 4 से 4.8 करोड़ के आसपास है. कमाई का मुख्य जरिए उनका आईपीएल है. उन्हें आईपीएल से हर सीजन राजस्थान रॉयल्स की ओर से 4 करोड़ मिलते हैं. यशस्वी जायसवाल के पिता भूपेंद्र जायसवाल की पेंट की दुकान है. वह बचपन में पिता का हाथ बंटाते थे. लेकिन उनका सपना क्रिकेटर बनने का था और उस सपने को लेकर वह 12 साल की उम्र में मुंबई पहुंचे थे.

7 फुट 1 इंच हाइट, 63 इंच चौड़ा सीना, WWE से मिला नया नाम, अंडरटेकर को 10 मिनट में दी थी शिकस्त

बीसीसीआई से सालाना 3 करोड़ मिलते हैं
यशस्वी जायसवाल को फरवरी 2024 में बीसीसीआई ने अपने सालाना अनुबंध के तहत बी कैटेगरी में रखा था. उन्हें बीसीसीआई से सालाना 3 करोड़ रुपये मिलते हैं. साल 2020 में यशस्वी ने राजस्थान रॉयल्स के साथ 2. 40 करोड़ में करार किया था जबकि 2022 में बढ़कर यह राशि 4 करोड़ पहुंच गई. क्रिकेट के मैदान पर शानदार प्रदर्शन करने के बाद यशस्वी की ब्रैंड वैल्यू भी बढ़ रही है. मौजूदा समय में वह कई बड़ी कंपनियों के विज्ञापनों में नजर आ रहे हैं. उनके पास बोट, जेबीएल इंडिया और फायरबोल्ट जैसी कंपनियों के विज्ञापन हैं. इससे उनकी पॉपुलैरिटी भी बढ़ रही है.

यशस्वी आजाद मैदान में टेंट के अंदर रात गुजार चुके हैं
22 वर्षीय यशस्वी जायसवाल के पास महिंद्रा थार, टाटा हारियर और मर्सिडीज बेंज सीएलए 200 है. यशस्वी का बचपन संघर्षों में बिता है. वह क्रिकेट सीखने के लिए उत्तर प्रदेश के भदोही से निकलकर मुंबई गए जहां उन्होंने आजाद मैदान में कई रातें टेंट के अंदर गुजारी. उनके पास तब रहने के लिए घर नहीं था. यशस्वी ने इस बात का कई बार जिक्र किया है कि जब बरसात होती थी तब टेंट के अंदर पानी गिरने लगता था और किस तरह वह रात गुजारते थे. आज यशस्वी के पास मुंबई में एक आलीशान घर है.

Tags: Yashasvi Jaiswal

Social Media Links

Follow Us on Social Media

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||