Image Slider

नई दिल्ली (Freshers Jobs in Google). गूगल में नौकरी चाहिए तो अपना रिज्यूमे अपडेट करके लिंक्डइन जैसे प्लेटफॉर्म पर एक्टिव हो जाइए. वहां उन लोगों से संपर्क करिए, जो गूगल में नौकरी कर रहे हैं. इससे गूगल में नौकरी के लिए निकलने वाली वैकेंसी आदि की जानकारी मिल जाएगी (Google Jobs). साथ ही वहां का वर्क कल्चर भी पता चल जाएगा. गूगल में काम करने वालों को लाखों की सैलरी मिलती है. वहां फ्रेशर तक की सैलरी 10 लाख से ज्यादा होती है.

गूगल में एंट्री लेवल जॉब्स के लिए डिजिटल मार्केटिंग, डेटा एनालिटिक्स, बिजनेस एनालिटिक्स जैसे सेक्टर्स से जुड़े कोर्स करना फायदेमंद रहेगा. आमतौर पर गूगल बड़े संस्थानों के स्टूडेंट्स को कैंपस प्लेसमेंट के जरिए सेलेक्ट कर लेता है. लेकिन आप चाहें तो अपनी तरफ से भी गूगल में नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते हैं. जानिए गूगल में अच्छी सैलरी वाली नौकरी करने के लिए कौन सा कोर्स करें और वहां फ्रेशर को कितनी सैलरी मिलती है (Freshers Salary in Google).

Google Courses Online: गूगल में नौकरी के लिए कौन सा कोर्स करें?
गूगल एक मल्टीनेशनल कंपनी है, जिसके ऑफिस दुनियाभर में स्थित हैं. गूगल में टेक, बिजनेस, आईटी, मार्केटिंग प्रोफेशनल्स आदि को नौकरी में प्राथमिकता दी जाती है. गूगल में नौकरी के लिए Udemy, कोर्सेरा (Coursera), स्किलशेयर और यूट्यूब जैसे मीडियम से ऑनलाइन कोर्स कर सकते हैं. ये कोर्सेस गूगल ने प्रमाणित किए हैं. जानिए गूगल में नौकरी के लिए कौन सा कोर्स करें-

1- डिजिटल मार्केटिंग: यह कोर्स ऑनलाइन मार्केटिंग के बेसिक्स सिखाता है, जैसे कि सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन (एसईओ), पेड एडवर्टाइजिंग और सोशल मीडिया मार्केटिंग.

2- प्रोजेक्ट मैनेजमेंट: इस कोर्स में प्रोजेक्ट प्लानिंग, उसके एक्जीक्यूशन और मॉनिटरिंग के बेसिक्स और खास टेक्नीक्स सीख सकते हैं.

3- डेटा एनालिटिक्स: यह कोर्स डेटा एनालिटिक्स के बेसिक्स सिखाता है, जैसे कि डेटा कलेक्शन, एनालिटिक्स और विजुअलाइजेशन आदि.

4- यूएक्स डिजाइनिंग: इस कोर्स के जरिए यूजर एक्सपीरियंस डिजाइन की टेक्नीक्स सीख सकते हैं, जैसे कि यूजर रिसर्च, वायरफ्रेमिंग और प्रोटोटाइपिंग.

5- आईटी सपोर्ट: इस खास कोर्स में कंप्यूटर हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर और नेटवर्किंग के बेसिक्स और एडवांस्ड टेक्नीक्स सीख सकते हैं.

यह भी पढ़ें- डेटा साइंस में है नौकरी की भरमार, 40 लाख तक मिलेगी सैलरी, काम आएंगे ये कोर्स

Freshers Salary in Google: गूगल में फ्रेशर को कितनी सैलरी मिलती है?
गूगल में फ्रेशर को मिलने वाली सैलरी कई फैक्टर्स पर निर्भर करती है, जैसे कि पद, योग्यता, अनुभव और लोकेशन. आमतौर पर गूगल में फ्रेशर को निम्नलिखित सैलरी मिल सकती है-

1- सॉफ्टवेयर इंजीनियर: 15-25 लाख रुपये सालाना
2- प्रोडक्ट मैनेजर: 18-30 लाख रुपये सालाना
3- डेटा साइंटिस्ट: 12-20 लाख रुपये सालाना
4- मार्केटिंग मैनेजर: 10-18 लाख रुपये सालाना
5- ऑपरेशन्स मैनेजर: 8-15 लाख रुपये सालाना

यह भी पढ़ें- बीबीए और बीकॉम में क्या अंतर है? किस कोर्स के बाद तुरंत मिल जाएगी नौकरी?

Tags: Google, Job and career, Jobs news

Social Media Links

Follow Us on Social Media

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||