Image Slider

गाजियाबाद। मोहन नगर स्थित आईटीएस स्कूल ऑफ मैनेजमेंट के लोकप्रिय एवं सम्मानित शैक्षणिक प्रोग्राम पीजीडीएम (2022-24) के दीक्षांत समारोह का भव्य आयोजन रविवार को संस्थान के चाणक्य ऑडिटोरियम में किया गया। समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि नितिन सलूजा, फाउंडर, चायोस, विशिष्ट अतिथि जगन्नाथ सरकार, मेंबर ऑफ पार्लियामेंट, आईटीएस- द एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन डॉ आरपी चड्ढा, आईटीएस स्कूल ऑफ मैनेजमेंट के निदेशक प्रो. (डॉ.) अजय कुमार एवं पीजीडीएम चेयरपर्सन डॉ. अनुषा अग्रवाल द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर संपन्न किया गया।

चेयरमैन डॉ आरपी चड्ढा की सहमति प्राप्त कर दीक्षांत समारोह का शुभारम्भ विधिवत रूप से किया गया। वाइस चेयरमैन अर्पित चड्डा ने इस अवसर पर अपनी प्रसन्नता जाहिर की एवं  छात्रों से मानवीय मूल्यों के साथ राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान देने के लिए प्रेरणा दी। निदेशक प्रो. (डॉ.) अजय कुमार ने सभी उपस्थित गणमान्य अतिथियों का स्वागत किया। संस्थान सम्बंधित उपलब्धियों पर रिपोर्ट प्रस्तुत किया एवं सभी उत्तीर्ण छात्रों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। सभी उत्तीर्ण प्रतिभागियों द्वारा  पारम्परिक शपथ ग्रहण कार्यक्रम के पश्चात विशिष्ट अतिथि श्री जगन्नाथ सरकार का संबोधन हुआ।

जिसमे उन्होंने छात्रों को आत्मोद्धार, सर्वांगीण विकास तथा सर्वे भवन्तु सुखिन: का संदेश दिया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि नितिन सलूजा द्वारा कन्वोकेशन एड्रेस प्रस्तुत किया गया। इस क्रम में उन्होंने ग्रोथ माइंड सेट, हार्ड वर्क एवं निरंतर सफलता की दृढ़ इच्छा शक्ति के साथ उत्तीर्ण छात्रों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। डॉ अनुषा अग्रवाल द्वारा पीजीडीएम (2022-24) में रैंक होल्डर्स के नाम की घोषणा की। जिसमे सुंदरी तोमर, हिमांशु गौतम एवं सिमरन श्रीवास्तव को क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। इन्हे क्रमश: स्वर्ण, रजत और ताम्र पत्र तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

मार्केटिंग, फाइनेंस, एचआर, आईटी एवं ऑपरेशन स्पेशलाइजेशन क्षेत्र में क्रमश: सुंदरी तोमर, अविनाश चौधरी एंड हिमांशु गौतम, सिमरन श्रीवास्तव, याचिका त्यागी और अंशुल तरागी को सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने के लिए स्वर्ण पदक और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। शेष सभी उत्तीर्ण प्रतिभागियों को विशिष्ठ अतिथियों द्वारा सर्टिफिकेट्स प्रदान किए गए। राष्ट्रीय गान के साथ दीक्षांत समारोह की विधिवत समाप्ति की गई। सभी छात्र काफी उत्साहित और प्रसन्न चित्त थे और सभी एक दूसरे को बधाई दे रहे थे।

Social Media Links

Follow Us on Social Media

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||