Image Slider

नई दिल्ली: शो ‘सारेगामापा’ के सेट पर सचिन सांघवी ने अपने म्‍यूजिक पार्टनर जिगर सरैया के साथ अपने सफर को लेकर कई मार्मिक पल शेयर किए. सचिन ने उस दिन को याद किया, जब उन्होंने जिगर की जिंदगी में आने वाली कठिनाइयों और संघर्षों को सही मायने में पहचाना. शो में एक वीडियो क्लिप के जरिए जिगर के जीवन में आने वाली चुनौतियों के साथ उनकी कामयाबी तक की कहानी दिखाई गई. इस वीडियो को देखकर वहां मौजूद सभी लोग भावुक हो गए. इसे देखकर जिगर भी अपने आंसू नहीं रोक पाए.

सचिन ने इसके बाद अपने सबसे अच्छे दोस्त के प्रति दिल से आभार व्यक्त करते हुए उनकी जमकर तारीफ की. सचिन ने अपने रिश्ते को सम्मान देते हुए जिगर के लिए ‘तेरे जैसा यार कहां’ गाना गाया. जिगर के बारे में बात करते हुए सचिन ने कहा, ‘मैं जिगर से उस समय मिला, जब मैं काम से बहुत परेशान था और मुझे एक साथी की सख्त जरूरत थी. हम साथ में काम करते हुए अनगिनत घंटे बिताते थे, लेकिन एक देर शाम जब मैं उसे घर छोड़ने गया, तब मुझे उसकी जिंदगी के संघर्ष के बारे में पता चला, जो वह चुपचाप झेल रहा था.’

सचिन ने आगे कहा, ‘उसने कभी भी अपनी कठिनाइयों के बारे में बात नहीं की, उस बोझ के बारे में एक शब्द भी नहीं कहा जो वह झेल रहा था. मुझे एहसास हुआ कि उसका जीवन कितना कठिन है. उसके परिवार से मिलकर मेरी आंखें खुलीं कि वह इतना विनम्र कैसे है. गणेश चतुर्थी के दौरान जब मैंने उसे उत्सव की खुशी में डूबे हुए ढोल बजाते देखा, उसने उस दिन मेरी आत्‍मा को छू लिया.’

दिग्गजों के साथ किया है काम
जिगर ने बताया, ‘जब वीडियो शुरु हुआ तो मैं बेहद भावुक हो उठा. मैं यह बता नहीं कर सकता कि मैं उन लोगों के लिए कितना आभारी हूं जो मेरे साथ खड़े रहे, हर कदम पर मेरा साथ दिया. मैंने हमेशा संगीत सीखने का सपना देखा था, लेकिन मेरे पास संसाधन नहीं थे.’ सचिन और जिगर हिंदी और गुजराती फिल्मों के लिए संगीत तैयार करते हैं और स्वतंत्र रूप से संगीत निर्देशक के रूप में काम करने से पहले, वे प्रीतम के लिए ऑर्केस्ट्रेटर के रूप में काम करते थे. उन्होंने प्रीतम के साथ काम करने के अलावा एआर रहमान, अमित त्रिवेदी, अनु मलिक, नदीम-श्रवण और संदेश शांडिल्य जैसे संगीत निर्देशकों के लिए भी काम किया है.

दर्जनों फिल्मों के लिए तैयार किए कई हिट गाने
सचिन-जिगर ने ‘गोलमाल: फन अनलिमिटेड’, ‘माई नेम इज एंथोनी गोंसाल्वेस’, ‘लाइफ पार्टनर’, ‘शोर इन द सिटी’, ‘तेरे नाल लव हो गया’, ‘क्या सुपर कूल हैं हम’ , ‘ओएमजी: ओह माय गॉड’, ‘एबीसीडी: एनी बॉडी कैन डांस’, ‘आई, मी और मैं’, ‘गो गोवा गॉन’, ‘रमैया वस्तावैया’, ‘शुद्ध देसी रोमांस’, ‘हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया’ ‘, ‘हैप्पी एंडिंग’, ‘गोल्ड’, ‘अंग्रेजी मीडियम’, ‘जरा हटके जरा बचके’, ‘सास, बहू और फ्लेमिंगो’, ‘खो गए हम कहां’, ‘मर्डर मुबारक’, ‘मुंज्या’ और हाल ही में आई ‘स्त्री 2’ जैसी फिल्मों के लिए संगीत तैयार किया है.

Tags: Bollywood news, Entertainment news.

Social Media Links

Follow Us on Social Media

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||