Image Slider

विष्णु शर्मा.

जयपुर. राजधानी जयपुर में दीवाली से पहले पुलिस कमिश्नरेट में बड़ा फेरबदल किया गया है. जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने 32 इंस्पेक्टर्स का तबादला करते हुए शहर के 23 थानों के प्रभारी बदल दिए हैं. इनमें 2 इंस्पेक्टर्स रिजर्व पुलिस लाइन भेजा गया है. त्योहारों से पहले किए गए इस फेरबदल को काफी अहम माना जा रहा है. आने वाले समय में दशहरा और दीवाली जैसे बड़े त्योहार आ रहे हैं. इस सूची के बाद अभी और भी तबादला सूची आ सकती है.

पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ की ओर से जारी की गई तबादला सूची के अनुसार इंस्पेक्टर दलबीर सिंह फौजदार को श्याम नगर थानाप्रभारी लगाया गया है. वहीं देवेंद्र प्रताप वर्मा को रामगंज, पूनम चौधरी को विधायकपुरी, धर्म सिंह को आदर्श नगर, दिलीप खदाव को शास्त्री नगर और संग्राम सिंह को मालवीय नगर थानाप्रभारी लगाया गया है. इनके अलावा रतन सिंह चारण को कालवाड़ और लक्ष्मी नारायण को तुंगा थानाप्रभारी लगाया गया है.

आईपीएस अधिकारियों की तबादला सूची का बेसब्री से है इंतजार
राजस्थान में हाल ही आई आईएएस अधिकारियों की तबादला सूची के अब आईपीएस अधिकारियों की तबादला सूची का बेसब्री से इंतजार हो रहा है. लेकिन आईपीएस की तबादला सूची से पहले जयपुर में निचले स्तर के अधिकारियों की नई फील्डिंग जमाई गई है. जयपुर पुलिस के बेड़े में किए गए इस आमूलचूल परिवर्तन के बाद ऊपर के स्तर पर भी तबादलों होने संभावित हैं.

विभिन्न इलाकों में बीते दिनों में कई बवाल हो चुके हैं
राजस्थान में राजधानी जयपुर समेत विभिन्न इलाकों में बीते दिनों में कई बवाल हो चुके हैं. खासकर भीलवाड़ा और उससे सटे शाहपुरा जिले में. इसके अलावा भी कई इलाकों में आए दिन कहीं ना कहीं बवाल हो रहा है. इससे पुलिस की छवि पर विपरीत असर पड़ रहा है. माना जा रहा है कि आईपीएस की संभावित तबादला सूची में कई जिलों के पुलिस कप्तानों पर गाज गिर सकती है. वहां पुलिस अधीक्षक बदले जा सकते हैं.

Tags: Jaipur news, Jaipur police, Rajasthan news

Social Media Links

Follow Us on Social Media

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||