Image Slider

BPSC 70th Recruitment 2024: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 70वीं बीपीएससी कंबाइंड परीक्षा को लेकर एक अहम जानकारी दी है. बीपीएससी 70वीं की प्रीलिम्स परीक्षा नवंबर के दूसरे सप्ताह में आयोजित की जाएगी. इसकी जानकारी बीपीएससी चेयरमैन मनु रविभाई परमार एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी है. नोटिफिकेशन जारी होने के बाद उम्मीदवार जो भी इस भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करने की सोच रहे हैं, वे बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.

बीपीएससी 70वीं भर्ती परीक्षा का नोटिफिकेशन आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगी. इस भर्ती के माध्यम से कुल 1929 पदों पर बहाली की जाएगी. प्रीलिम्स की परीक्षा में 150 मार्क्स की मल्टी च्वाइस के प्रश्न होंगे. परीक्षा में निगेटिव मार्किंग भी होगी.

बीपीएससी के जरिए भरे जाने वाले पद
अनुमंडल पदाधिकारी, वरीय उप समाहर्ता- 200 पद
पुलिस उपाधीक्षक- 150 पद
राज्य कर सहायक आयुक्त- 168 पद
लेवल 9 में और कुल पदों की संख्या- 678
लेवल 7 में rdo- 393 पद
राजस्व पदाधिकारी- 287 पद
आपूर्ति निरीक्षक- 233 पद
Sc st कल्याण विभाग में भरे जाने वाले पदों की संख्या- 125 पद
बाकी विभागों के कुल पदों की संख्या- 215 पद
उद्योग और अन्य विभागों के लिए पदों की संख्या- 35
लेवल 7 के लिए पदों की संख्या- 1251

FIRST PUBLISHED : September 20, 2024, 18:28 IST

Social Media Links

Follow Us on Social Media

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||