Image Slider

-दीक्षांत समारोह में 103 से अधिक छात्र-छात्राओं को मिले प्रमाणपत्र व मेडल
-भारतीय वस्त्र एवं परिधान उद्योग का उत्पादन आने वाले वर्षों में और बढ़ेगा

गाजियाबाद। संजय नगर स्थित निटरा का 19वां दीक्षांत एवं पुरस्कार वितरण समारोह मंगलवार को धूमधाम से संपन्न हुआ। नामचीन उद्योगपति एवं निटरा प्रशासनिक परिषद के चेयरमैन विदित जैन संयुक्त एमडी, पशुपति स्पिनिंग एण्ड वीविंग मिल्स लिमिटेड, डिप्टी चेयरमैन संदीप होरा, सी.ई.ओ. एरोनव इंडस्ट्री एवं भूतपूर्व चेयरमैन राजकुमार जैन, एम.डी. जोनक निटिंग मशीन्स प्राइवेट लिमिटेड उपस्थित थे। साथ ही डा. अरिन्दम बासु, महानिदेशक, निटरा, डॉ. एम. एस. परमार, निदेशक (निटरा) एवं अन्य आमंत्रित गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद रहे। दीक्षान्त समारोह में 103 से अधिक छात्र-छात्राओं को प्रमाणपत्र तथा मेडल वितरित किए गए।

महानिदेशक निटरा ने बताया कि वस्त्र एवं परिधान उद्योग में प्रशिक्षित कामगारों की आवश्यकता को देखते हुए निटरा ने लघुकालिक प्रशिक्षण कार्यक्रम 2002 में आरम्भ किए। तब से अब तक निटरा नें 86 पूर्ण समय और 71 दूरस्थ प्रशिक्षण कार्यक्रमों द्वारा 3,400 से अधिक छात्रों को प्रशिक्षित किया और उन्हें रोजगार भी दिलाया है। निटरा बहुत सारे उद्योग आधारित पूर्णसमय एवं दूरस्थ प्रशिक्षण कार्यक्रम चला रही है, जैसे कि गारमेंट मैन्युफैक्चरिंग, डिजाइनिंग, मर्चेंडाइजिंग एण्ड क्वालिटी एश्योरेन्स। उन्होंने कहा कि आज निटरा के पास हुए छात्र 100 से अधिक विभिन्न उद्योगों में कार्यरत हैं।

निटरा चेयरमैन ने अपने विशेष भाषण में इस बात पर प्रसन्नता व्यक्त की कि 75 से अधिक अग्रणी वस्त्र एवं परिधान एक्सपोर्ट हाउसों, टेस्टिंग प्रयोगशालाओं और बाइंग हाउसों जैसे शाही एक्सपोर्टर्स, ओरिएंट क्राफ्ट, आरिएन्ट फैशन्स, पर्ल एपेरल्स, मैट्रिक्स क्लोदिंग, मराल ओवरसीज, रैडनिक एक्सपोर्ट्स, ब्लैकबेरीज, इंटरटेक, एसजीएस आदि ने निटरा के छात्रों का चयन किया। उन्होंने यह भी बताया कि निटरा के एल्युमिनी कई वस्त्र एवं परिधान उद्योगों में सीनियर स्तर जैसे प्रोडक्शन हेड, क्वालिटी हेड, फैक्ट्री मैनेजर, इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग हेड आदि पदों तक पहुंच चुके हैं।

इन कार्यक्रमों का पाठ्यक्रम उद्योगों के सदस्यों से विचार विमर्श करके बनाया जाता है और उसमें उद्योग की आवश्यकता के अनुसार लगातार सुधार किया जाता है। डिप्टी चेयरमैन ने बताया कि भारतीय वस्त्र एवं परिधान उद्योग का उत्पादन आने वाले वर्षों में और बढ़ेगा और इसलिए हमें और अधिक प्रशिक्षित युवाओं की आवश्यकता होगी। इस उद्योग में और अतिरिक्त रोजगार दिलाने की दिशा में निटरा बहुत प्रशंसनीय कार्य कर रहा है।

Social Media Links

Follow Us on Social Media

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||