Image Slider

नई दिल्ली. इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया (England vs Australia) के बीच तीसरा और अंतिम टी20 क्रिकेट मैच रविवार 16 सितंबर को बारिश के कारण रद्द कर दिया गया.इस तरह से तीन मैच की सीरीज 1-1 से बराबर रही. ऑस्ट्रेलिया ने साउथम्पटन में खेला गया पहला मैच 28 रन से जीता था. इंग्लैंड ने कार्डिफ ने खेले गए दूसरे मैच में तीन विकेट से जीत दर्ज करके सीरीज बराबर की थी.

अब इन दोनों टीम के बीच पांच मैच की वनडे सीरीज खेली जाएगी जिसका पहला मैच गुरुवार को ट्रेंट ब्रिज में होगा. इंग्लैंड ने इस सीरीज के लिए हैरी ब्रूक को कप्तान नियुक्त किया है क्योंकि नियमित कप्तान जोस बटलर अभी तक चोट से नहीं उबर पाए हैं. टी20 सीरीज तो बराबरी पर खत्म हुई लेकिन वनडे सीरीज में बाजी कौन मारेगा? यह देखना दिलचस्प होगा.

किस्मत हो तो ऐसी… युजवेंद्र चहल को कैसे मिली इतनी खूबसूरत हसीना? धनश्री को कैसे किया था अप्रोच

5 मैचों की वनडे सीरीज 19 सिंतबर से शुरू होगी. पहला वनडे 19 को, दूसरा 21 को, तीसरा 24 को, चौथा 27 को और पांचवा वनडे 29 तारीख को खेला जाएगा. इंग्लैंड टीम की कमान हैरी ब्रूक संभालेंगे तो वहीं, ऑस्ट्रेलिया की कमान मिचेल मार्श के हाथों में होगी. दोनों टीमों का ऐलान भी हो गया है.

वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम: हैरी ब्रूक (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, जैकब बेथेल, ब्रायडन कार्से, जॉर्डन कॉक्स, बेन डकेट, विल जैक्स, लियाम लिविंगस्टोन, मैथ्यू पॉट्स, आदिल रशीद, फिल साल्ट, जेमी स्मिथ, ओली स्टोन, रीस टॉपले, जॉन टर्नर

वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम: मिचेल मार्श (कप्तान), सीन एबॉट, एलेक्स केरी, नाथन एलिस, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, कैमरून ग्रीन, एरोन हार्डी, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, मैथ्यू शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, एडम जाम्पा

Tags: AUS vs ENG, England vs Australia

Social Media Links

Follow Us on Social Media

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||