Image Slider

नई दिल्ली. बाबर आजम इंटरनेशनल क्रिकेट में लगातार खराब परफॉर्म कर रहे हैं. हाल में हुई बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में भी उनका बल्ला नहीं चला और टीम को दोनों मैच गंवाने पड़ गए. पूर्व क्रिकेटर युनूस खान ने बाबर और पाकिस्तान के अन्य प्लेयर्स को लेकर कहा है कि वह खेलते कम हैं और बोलते ज्यादा है. उन्हें विराट कोहली को देखना चाहिए.

यूनुस खान ने क्रिकेट पाकिस्तान के एक कार्यक्रम में कहा, “अगर बाबर और अन्य खिलाड़ी मैदान पर अच्छा प्रदर्शन करते हैं, तो परिणाम सामने आ जाता है. हमारे खिलाड़ी खेलते कम हैं लेकिन बोलते ज्यादा हैं. विराट कोहली को देखिए. उन्होंने खुद कप्तानी छोड़ने का फैसला किया और अब वह दुनिया भर में रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं. इससे पता चलता है कि देश के लिए खेलने की प्राथमिकता सबसे पहले होनी चाहिए.”

किस्मत हो तो ऐसी… युजवेंद्र चहल को कैसे मिली इतनी खूबसूरत हसीना? धनश्री को कैसे किया था अप्रोच

युनूस ने आगे कहा,” बाबर आजम से मैं यही कहूंगा कि उन्हें अपने क्रिकेट पर सच में ध्यान देना चाहिए. उन्हें बेहतर परफॉर्म करना चाहिए. बाबर आज़म को कप्तान इसलिए बनाया गया क्योंकि वह उस समय सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी थे. मैं उस समय वहां मौजूद था जब यह निर्णय लिया गया था. फिलाहल कप्तान बदलने पर कोई चर्चा नहीं हुई है. पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने कप्तानी पर फैसला करने का काम कोच और चयनकर्ताओं पर छोड़ दिया है.”

बता दें कि भारत में हुए 2023 वनडे विश्व कप से पाकिस्तान के बाहर होने के बाद बाबर आज़म को वाइट गेंद की कप्तानी से हटा दिया गया था और उनकी जगह शाहीन शाह अफ़रीदी कप्तान बनाया गया था. इसी तरह टेस्ट में भी बाबर के इस्तीफ़े के बाद शान मसूद को कप्तान बनाया गया .

Tags: Babar Azam, Pakistan cricket, Younis Khan

Social Media Links

Follow Us on Social Media

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||