Image Slider

रायबरेली: बदलते दौर के साथ ही खेती किसानी में भी बदलाव हो रहा है. लोग धान गेहूं की फसलों की खेती छोड़ बागवानी की खेती कर रहे हैं, जिससे उन्हें अच्छा मुनाफा मिल जाता है. बागवानी की खेती करने वाले किसान प्रमुख रूप से सब्जियों की खेती करते हैं, जिसमें लागत कम मुनाफा ज्यादा होता है. परंतु सब्जियों की खेती करने वाले किसानों को तकनीकी जानकारी न होने के कारण उन्हें आर्थिक नुकसान का भी सामना करना पड़ता है.

घर बैठे कर सकते हैं अच्छी कमाई
इसीलिए आज हम उन्हें सब्जियों की खेती की एक खास विधि के बारे में बताने जा रहे हैं. इस विधि से वह सब्जियों की खेती करके कम लागत में अच्छा मुनाफा भी कमा सकते हैं. साथ ही उनकी सब्जियों की फसल में रोग एवं कीट लगने का खतरा भी कम हो जाता है. क्योंकि यह एक ऐसी विधि है, जिसे अपनाकर किसान बारिश के मौसम में भी अच्छी कमाई कर सकते हैं, तो आइए कृषि विशेषज्ञ से जानते हैं. इस खास विधि के बारे में…

जानें कृषि अधिकारी ने क्या बताया
कृषि के क्षेत्र में 10 सालों का अनुभव रखने वाले रायबरेली जिले के राजकीय कृषि केंद्र शिवगढ़ के प्रभारी अधिकारी शिव शंकर वर्मा (बीएससी एजी डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय फैजाबाद) बताते हैं कि जो किसान लता वर्गीय सब्जियों की खेती कर रहे हैं. वह मचान विधि से खेती करके अपने फसल से अच्छी पैदावार प्राप्त करने के साथ ही फसल को रोग एवं कीट से भी आसानी से बचाव कर सकते हैं.

जानें बारिश के मौसम में कैसे करें सब्जियों की खेती
उन्होंने बताया कि यह एक ऐसी विधि है, जो बारिश के मौसम में भी किसानों के लिए बेहद फायदेमंद है. क्योंकि इस विधि से खेती करने पर बारिश का प्रभाव फसल पर नहीं पड़ता है. वह बताते हैं कि मचान विधि से लता वर्गीय सब्जियों की खेती करने पर खेत में खाली जगह बच जाती है, जिसमें किसान कम समय में तैयार होने वाली फसले धनिया ,पालक, मूली की भी खेती करके दोहरी कमाई कर सकते हैं.

ऐसे बनाएं मचान
कृषि अधिकारी शिव शंकर वर्मा ने लोकल 18 से बात करते हुए बताया कि मचान तैयार करने के लिए किसान खेत की सही तरह से जुताई करके खेत को समतल कर दें. उसके बाद 8 से 10 फीट लंबे बांस ,बल्ली या फिर सीमेंट का खंभा ले लें. जिन्हें खेत में ढाई से 3 फीट के गहरे गड्ढे खोद कर उसी में 5 से 6 फीट के अंतराल पर पंक्तिवार गाड़ दें.

जानें कब करें सब्जियों की रोपाई
उसके बाद ऊपरी सतह को तैयार करने के लिए लोहे के तार ,रस्सी या फिर जाल को लेकर आपस में बांध दें. इस तरह से आपका मचान तैयार हो जाएगा. फिर इन्हीं बांस के पास सब्जियों के बीज की बुवाई या फिर पौधों की रोपाई कर दें . ध्यान रहे की जल जमाव की समस्या हो तो खेत में ही क्यारी बना दें. उन्हीं पर बीज की बुवाई करें. जब बेल बड़ी होगी तो रस्सी के सहारे मचान पर चढ़ जाएगी. जिससे आपका पौधा खराब नहीं होगा. साथ में आपको फसल से भी अच्छा उत्पादन प्राप्त होगा.

इन सब्जियों के लिए फायदेमंद है मचान
मचान विधि लता वर्गी सब्जियों की खेती के लिए बेहद फायदेमंद है. इस विधि में कद्दू ,करेला, लौकी, तुरई, सेम की खेती के लिए फायदेमंद है. इस खेती से किसान अच्छा मुनाफा भी कमा सकते हैं.

Tags: Agriculture, Local18, Raebareli News

Social Media Links

Follow Us on Social Media

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||