———–





गाजियाबाद। डीएलएफ कॉलोनी बी-ब्लॉक सेंट्रल पार्क बूथ संख्या-14 में मंगलवार को पश्चिमी यूपी क्षेत्रीय उपाध्यक्ष मानसिंह गोस्वामी ने एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत फल, छायादार एवं औषधि समेत 20 पौधे लगाए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपनी मां की स्मृति और सम्मान में एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए। उसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी भी लेनी चाहिए। पर्यावरण का संतुलन बनाए रखने में पेड़ पौधों का अहम योगदान है। प्रदूषण का बढ़ता स्तर पर्यावरण के साथ ही इंसानों के लिए खतरा बनते जा रहा है।

जिसके कारण कई जीव-जन्तु विलुप्ति के कगार पर हैं। वही इंसान कई प्रकार की गंभीर बीमारी का शिकार भी हो रहे हैं। इससे हमें सचेत होने की आवश्यकता है। जिस रूप से प्रदूषण और तापमान बढ़ रहा है, इसके दुष्परिणाम से बचने के लिए पेड़-पौधे लगाना जरूरी हो गया है। पीपल, तुलसी, बरगद जैसे पौधे ऑक्सीजन बढ़ाने वाले है। प्रत्येक व्यक्ति कम से कम एक पौधा लगाए और उसका संरक्षण करे।




Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||