———–

नई दिल्ली. राज्यसभा में कई विपक्षी दलों ने देश में विभिन्न परीक्षाओं में प्रश्नपत्र लीक होने के बढ़ते मामलों, राज्यों के साथ भेदभाव किए जाने और केंद्रीय एजेंसियों को औजार बनाकर विपक्षी नेताओं को परेशान करने का आरोप लगाते हुए मंगलवार को दावा किया कि ‘अहंकार’ से देश को नहीं चलाया जा सकता है. उच्च सदन में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लाए गए धन्यवाद प्रस्ताव को लेकर हो रही चर्चा में फैजाबाद सांसद अवधेश प्रसाद ने भी भाग लिया.

उन्होंने कहा, ‘मैं अपने नेता अखिलेश यादव के प्रति आभार प्रकट करता हूं. उन्होंने प्रभु श्रीराम की धरती से चुनाव लड़ने का मुझे मौका दिया. जिस सीट पर देश-दुनिया की निगाहें लगी हुई थीं, जब वहां के देवतुल्य मतदाताओं ने मुझे वहां से चुनकर संसद में भेजा है, आज पूरे हिंदुस्तान में ही नहीं, पूरे विश्व में इस बात की चर्चा है. मैं मतदाताओं का आभार प्रकट करता हूं. प्रभु श्रीराम के प्रति अपनी आस्था प्रकट करता हूं.’

अवधेश प्रसाद ने आगे कहा, ‘मैंने महामहिम राष्ट्रपति के अभिभाषण को सुना. मुझे आश्चर्य हुआ कि कहीं पर भी राष्ट्रपति के अभिभाषण में कहीं पर भी अयोध्या का नाम नहीं है. मुझे बहुत ही अफसोस हुआ जब मैं परसों अयोध्या गया. वहां की गलियों में कीचड़ भरा है. छह माह पहले रेलवे स्टेशन का उद्घाटन पीएम मोदी ने किया था. रेलवे स्टेशन की बाउंड्री वॉल ढह गई है. सबसे दुखद पहलू है कि दुनियाभर से लोग यहां राम मंदिर दर्शन करने आते हैं लेकिन वहां एक किलोमीटर की सड़क में इतनी गंदगी है कि लगता है पूरी दुनिया की गंदगी अयोध्या में आ गई है. पैर से छप-छप करके श्रद्धालु गंदगी के बीच दर्शन करने जाते हैं.’

सपा सांसद ने कहा, ‘अयोध्या के मंदिर के पास मोहल्ले में पानी भरा हुआ है. सुना है कि पानी की निकासी के लिए 35 करोड़ रुपये आवंटित हुआ है लेकिन पता नहीं पैसा कहां गया. मुझे बड़ा अफसोस हुआ कि अयोध्या में हवाई अड्डा बना है लेकिन इसे बनाने में गरीबों-किसानों को मुआवजा नहीं मिला. अयोध्या के किसानों की जमीन का सर्किल रेट पिछले 7 साल से नहीं बढ़ा है. यहां के किसानों की जमीन को कौड़ियों की दाम में बाहर के लोगों को बेचा जा रहा है. अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की मर्यादा को तोड़ा गया है. वहां गरीबों के मकान तोड़े गए हैं.’

Tags: Ayodhya News, UP news

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||